हर महीने होगी 1 लाख रुपये की पक्की कमाई, अगर रिटायरमेंट से पहले कर दिया ये काम
SWP: रिटायरमेंट से पहले 10 लाख रुपये निवेश कर हर महीने 1 लाख रुपये की पक्की कमाई की जा सकती है. म्यूचुअल फंड के SWP प्लान से 21 साल में यह रकम 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है, जिससे हर महीने नियमित पैसिव इनकम मिलती है.
By KumarVishwat Sen | May 9, 2025 8:54 PM
SWP: अगर आप फाइनेंशियल फ्रीडम पाना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड का सिस्टमेटिक विड्रॉअल प्लान (SWP) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इस प्लान के जरिये आप अपने निवेश पर हर महीने कम से कम 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. हालांकि, SWP शुरू करने से पहले आपको एक बड़ा फंड तैयार करना जरूरी होता है. इस फंड को बनाने के लिए आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि ये योजनाएं लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देने के लिए जानी जाती हैं. इस तरह पहले सही निवेश करें. फिर SWP के जरिये महीने दर महीने पैसिव इनकम पाएं, जिससे आप धीरे-धीरे फाइनेंशियल फ्रीडम की ओर कदम बढ़ा सकते है.
ऐसे होगी 1 लाख की कमाई
कई म्यूचुअल फंड योजनाएं ऐसी रही हैं, जिन्होंने लंबे समय में हर साल 12 से 15% तक का मुनाफा दिया है. अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये 21 साल के लिए निवेश करता है और उसे हर साल 12% रिटर्न मिलता है, तो ये रकम बढ़कर करीब 1 करोड़ 8 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. इस तरह एक बार में 10 लाख रुपये निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद आप घर बैठे हर महीने 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है.
क्या है सिस्टमेटिक विड्रॉअल प्लान
सिस्टमेटिक विड्रॉअल प्लान एक ऐसा तरीका है, जिससे आप अपने म्यूचुअल फंड में लगे पैसे को धीरे-धीरे निकाल सकते हैं. इसमें आप अपने म्यूचुअल फंड को यह बता देते हैं कि हर महीने कितनी रकम और किस तारीख को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करनी है. फंड से तय रकम निकलती रहती है, लेकिन बाकी पैसा वहीं निवेशित रहता है और उस पर ब्याज या रिटर्न मिलता रहता है. इससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलना जारी रहता है. यह तरीका उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो रिटायर हो चुके हैं या अपनी जॉब से ब्रेक ले रहे है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.