IPO Listing: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस की शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग, पहले दिन 9.36% उछला शेयर

IPO Listing: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड की आईपीओ लिस्टिंग गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार रही. बीएसई और एनएसई दोनों पर इसके शेयर ने इश्यू प्राइस से करीब 9% की बढ़त दर्ज की. 583 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. पहले दिन कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,079.99 करोड़ रुपये रहा. देश की प्रमुख कोवर्किंग सेवा प्रदाता कंपनी के रूप में स्मार्टवर्क्स की मजबूत शुरुआत ने निवेशकों का विश्वास और रिटर्न की उम्मीदें दोनों बढ़ा दी हैं.

By KumarVishwat Sen | July 17, 2025 9:22 PM
an image

IPO Listing: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड के शेयरों की गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई. बीएसई पर यह शेयर 407 रुपये के इश्यू प्राइस से 7.14% ऊपर 436.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह 469 रुपये तक पहुंच गया. अंत में यह 9.36% की बढ़त के साथ 445.10 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई पर, यह शेयर 6.87% की तेजी के साथ 435 रुपये पर खुला और 9.34% की बढ़त के साथ 445.05 रुपये पर बंद हुआ.

मजबूत लिस्टिंग के पीछे आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड के 583 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के अंतिम दिन निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. यह आईपीओ 13.45 गुना अभिदान के साथ सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने इसके लिए 387-407 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.

बाजार पूंजीकरण और ट्रेडिंग वॉल्यूम

पहले दिन के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,079.99 करोड़ रुपये रहा. बीएसई पर 16.77 लाख शेयरों का और एनएसई पर 175.40 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जो निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी को दर्शाता है.

कंपनी का प्रोफाइल: देश की प्रमुख कोवर्किंग स्पेस प्रदाता

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड देश की एक अग्रणी सह-कार्यस्थल (कोवर्किंग स्पेस) सेवा प्रदाता कंपनी है. यह बेंगलुरु, मुंबई एमएमआर, हैदराबाद, गुरुग्राम और चेन्नई जैसे प्रमुख महानगरों में अपने सेवाएं देती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल और कॉरपोरेट सेक्टर में मांग इसे निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: शेयर बाजार को मिलेगा नया बूस्ट! इन कंपनियों की सरकार पर नजर

निवेशकों को मिली पहले ही दिन मजबूत रिटर्न

स्मार्टवर्क्स की शानदार लिस्टिंग ने यह साबित कर दिया कि बाजार में कोवर्किंग सेक्टर को लेकर निवेशकों की धारणा सकारात्मक है. मजबूत सब्सक्रिप्शन और पहले दिन की तेज़ी से यह उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आगे भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है.

इसे भी पढ़ें: रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाता है अमेरिका तो लगाए, वैकल्पिक सप्लायर तलाश रहा भारत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version