IRCTC news : यात्रीगण ध्यान दें ! मंगलवार को पांच घंटे के लिए irctc की वेबसाइट पर पांच घंटे के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी. बुकिंग बंद होने के कारण बिहार, झारखंड और बंगाल के लोगों को टिकट बुकिंग के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम कोलकाता में डेटा संबंधित गड़बड़ी के कारण यह निर्णय लिया गया है.
रेलवे के मुताबिक कोलकाता स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सेवा (पीआरएस) के डेटा मेंं गड़बड़ी हो गई है, जिसके कारण रेलवे ने मंगलवार को रात 11.45 से 4.30 तक सेवा को बंद रखने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों पर असर पड़ सकता है.
यहां से बुक नहीं हो सकेगा टिकट- रेलवे के अनुसार आईआरसीटीसी के बंद होने से कोलकाता, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, पटना, आसनसोल और बोकारो स्टेशन पर टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे. बता दें कि बीते दिनों रेलवे ने 40 जोड़ी ट्रेन चलाने की अनुमति दी थी, जिसमें अधिकतर ट्रेन बिहार और झारखंड की है.
रेलवे 100 ट्रेनों क परिचालन करने की तैयारी में- त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 100 जोड़े स्पेशल ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर रेलवे तैयारी में जुट गया है. कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले कई महीनों से रेलवे की सेवाएं बंद हैं. कुछ रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. अभी भी रेलवे पूर्ण रूप से सेवाएं बहाल करने के पक्ष में नहीं है.
बता दें कि इससे पहले, रेलवे ने बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाने का फैसला लिया. इन ट्रेनों के किराये की बात करें तो 18 डिब्बों वाली 19 जोड़ी ट्रेनों का किराया हमसफर ट्रेनों के समान होगा. इसके अलावा लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के समान होगा.
Posted by : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड