IRCTC/Indian Railways News : ट्रेन से सफर करने की तैयारी करने वालों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) अब जल्द ही नई दिल्ली से बिहार, यूपी, और पंजाब समेत देश के दूसरे हिस्से में जाने के लिए 40 क्लोन ट्रेन (Clone Train) शुरू करने जा रहा है. इन खास ट्रेनों के शुरू होने से आपको वेटिंग लिस्ट से छुटकारा तो मिलेगा ही, रिजर्वेशन (Train Reservation) कराना भी बेहद आसान है और इसके लिए आपको अलग से चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा.
दरअसल, भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ियों की संख्या में इजाफा करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, उसने ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की परेशानी से निजात दिलाने के लिए क्लोन ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने 40 क्लोन ट्रेनों के नंबर के साथ टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
बिहार की इन जगहों से चलेंगी क्लोन ट्रेन
इसमें पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे सभी जोन की क्लोन ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, ट्रेन (02563) सहरसा से नयी दिल्ली के लिए चलेगी, जबकि क्लोन ट्रेन (02564) नयी दिल्ली से सहरसा के लिए प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन रास्ते में छपरा, गोरखपुर और कानपुर स्टेशन पर भी रुकेगी. बिहार से नयी दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेन सहरसा के अलावा पूर्व मध्य रेल के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से चलेगी. बता दें कि रेलवे ने क्लोन ट्रेनों की लिस्ट तो जारी कर दी है लेकिन कब से चलेंगी अभी ये कंफर्म नहीं है. हालांकि, जल्दी ही चलने की उम्मीद है.
इन रूटों पर भी चलेंगी क्लोन ट्रेन
रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, अमृतसर-जयनगर, नयी दिल्ली-लखनऊ, बेंगलुरु-दानापुर, अहमदाबाद-दरभंगा, दिल्ली-अहमदाबाद, पटना अहमदाबाद, वाराणसी-नयी दिल्ली और अमृतसर-ब्रांद्रा के बीच क्लोन ट्रेनें चलेंगी. इन क्लोन ट्रेनों में वे यात्री ही सफर कर सकेंगे, जिनको अपने गंतव्य तक जाने के लिए वेटिंग टिकट मिलेगा. क्लोन ट्रेन की योजना से वेटिंग टिकट में सीट कन्फर्म ना होने की चिंता खत्म हो जाएगी.
इन रूटों पर भी चलेंगी क्लोन ट्रेन
रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, अमृतसर-जयनगर, नयी दिल्ली-लखनऊ, बेंगलुरु-दानापुर, अहमदाबाद-दरभंगा, दिल्ली-अहमदाबाद, पटना अहमदाबाद, वाराणसी-नयी दिल्ली और अमृतसर-ब्रांद्रा के बीच क्लोन ट्रेनें चलेंगी. इन क्लोन ट्रेनों में वे यात्री ही सफर कर सकेंगे, जिनको अपने गंतव्य तक जाने के लिए वेटिंग टिकट मिलेगा. क्लोन ट्रेन की योजना से वेटिंग टिकट में सीट कन्फर्म ना होने की चिंता खत्म हो जाएगी.
क्या है क्लोन ट्रेन योजना
भारतीय रेलवे के अनुसार, यात्रियों को कंफर्म सीट देने के लिए क्लोन ट्रेन चलायी जाएंगी. ये कुल मिलाकर किसी भी एक ट्रेन के साथ अतिरिक्त ट्रेन चलाने जैसा है. यानी अगर किसी ट्रेन में ज्यादा लोग टिकट करवाते हैं, तो एक एक्स्ट्रा ट्रेन भी चलायी जाएगी, ताकि वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो सके.
कैसे होगा रिजर्वेशन?
भारतीय रेलवे के अनुसार, क्लोन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन आम रेलगाड़ियों की तरह ही होगा. अब यदि किसी ट्रेन में बहुत ज्यादा लोगों ने रिजर्वेशन करवाया है और वेटिंग लिस्ट की संख्या बहुत अधिक है, तो उस रूट पर उस दिन समान ट्रेन नंबर से एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलायी जाएगी. इसके लिए किसी को अलग से रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा. रेलवे ने यह स्पष्ट किया कि इस क्लोन ट्रेन के स्टॉपेज कम होंगे.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड