IRCTC की अपग्रेडेड वेबसाइट कल लॉन्च करेंगे रेल मंत्री पीयूष गोयल, अब फटाफट ऑनलाइन बुक हो जाएगा टिकट

IRCTC News Updates : इंडियन रेलवे रोजाना कुछ न कुछ नया मुकाम हासिल कर रहा है. कई बार तो वह कुछ काम एडवांस में भी कर देती है. इसी सिलसिले में इंडियन रेलवे ने ई-टिकटिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) भी एडवांस हो रही है. रेलवे इस वेबसाइट को लगातार बेहतर कर रही है, ताकि लोगों को और बेहतर अनुभव दिया जा सके और टिकट बुकिंग में दिक्कतें ना आएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 10:38 PM
feature

IRCTC News Updates : इंडियन रेलवे रोजाना कुछ न कुछ नया मुकाम हासिल कर रहा है. कई बार तो वह कुछ काम एडवांस में भी कर देती है. इसी सिलसिले में इंडियन रेलवे ने ई-टिकटिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) भी एडवांस हो रही है. रेलवे इस वेबसाइट को लगातार बेहतर कर रही है, ताकि लोगों को और बेहतर अनुभव दिया जा सके और टिकट बुकिंग में दिक्कतें ना आएं.

रेलवे ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट को एक बार फिर से अपग्रेड किया है. नई अपग्रेडेड वेबसाइट का लोकार्पण 31 दिसंबर 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. पीयूष गोयल का यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा.

हालांकि, यह बात दीगर है कि इंडियन रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी की वेबसाइट में किए गए बदलाव के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह निर्धारित है कि नई वेबसाइट बेहतर होगी. 31 दिसंबर को अपग्रेडेड वेबसाइट आने के बाद यह भी साफ हो जाएगा कि कौन से बदलाव किए गए हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बीते शुक्रवार को ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट को अपग्रेड करने के लिए चल रहे काम की समीक्षा करने के बाद इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि आईआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप पर यात्रियों द्वारा टिकट बुकिंग में आसानी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह काफी सरल होगा और तेज स्पीड के साथ यात्री टिकट बुक कर सकेंगे. भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट में यूजर पर्सनलाइजेशन और फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : टाटानगर और हटिया से चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़े, कई गाड़ियां चलेंगी हर दिन, देखें पूरी लिस्ट

posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version