IRCTC Share में नरमी, तो शेयर खरीदना होगा फायदेमंद?

IRCTC Share: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार 10 जुलाई 2024 को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में नरमी रही. बीएसई में आईआरसीटीसी शेयर प्राइस (IRCTC Share Price) 6.40 रुपये या 0.62 फीसदी टूटकर 1,021.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

By KumarVishwat Sen | July 10, 2024 3:51 PM
an image

IRCTC Share: क्या आप सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं. इस समय आईआरसीटीसी के शेयरों में गिरावट है, तो आपके दिमाग में यह बात आ रही होगी कि आईआरसीटीसी शेयर (IRCTC Share) की प्राइस गिर रही है, तो इसमें पैसा लगा देना चाहिए. लेकिन, ऐसा करना क्या आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Table of Contents

10 जुलाई को 0.74 फीसदी टूटा IRCTC Share

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के बीच बुधवार 10 जुलाई 2024 को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में नरमी रही. बीएसई में आईआरसीटीसी शेयर प्राइस (IRCTC Share Price) 6.40 रुपये या 0.62 फीसदी टूटकर 1,021.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बीते एक घंटे के कारोबार में कंपनी के शेयर की कीमत (Share Price) 1019.6 और 1015.75 के बीच रही. इससे पहले मंगलवार 9 जुलाई 2024 को आईआरसीटसी का शेयर 1058.95 रुपये के स्तर पर खुला था और 1058.95 रुपये के हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा. कारोबार के आखिर में यह टूटकर 1023.55 रुपये के लोअर लेवल पर पहुंच गया. इस बीच आईआरसीटीसी का मार्केट कैप 82228.0 करोड़ रुपये. ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि आईआरसीटीसी के शेयरों में पैसा निवेश करना चाहिए? आइए, जानते हैं.

IRCTC Share कब कब खरीदना चाहिए?

जब आप किसी कंपनी के शेयर (Share) में जब आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आपको उस कंपनी का शेयर कब खरीदना चाहिए. बाजार विशेषज्ञों की मानें, तो किसी भी कंपनी के शेयर को तब खरीदना चाहिए, जब उसका शेयर अंडरवैल्यूड हो. इसके अलावा, आपको उसका शेयर खरीदने से पहले तिमाही नतीजे (Quarterly Results) चेक कर लेना चाहिए. कंपनी जब बाजार से पैसा जुटाने के लिए आईपीओ (IPO) ला रही हो, तो उसके शेयर को खरीदने का प्रयास करना चाहिए. मार्केट क्रैश होने के बाद कंपनी के शेयर में निवेश करना फायदेमंद माना जाता है और हमेशा कंपनी का ग्रोथ देखकर उसके वास्तविक प्राइस पर ही उसका शेयर खरीदना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कोलकाता में टमाटर कड़ाही से बाहर, बैंगन किचेन से आउट

IRCTC Share पर विश्लेषकों की क्या है राय

शेयर बाजार में IRCTC के शेयरों के बारे में विश्लेषकों की सलाह है कि करंट रेटिंग के साथ इस समय आईआरसीटीसी शेयर प्राइस (IRCTC Share Price) गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. विश्लेषकों ने इसका मध्यम प्राइस टारगेट 811 रुपये निर्धारित किया है, जो वर्तमान मार्केट प्राइस से करीब 20.01 फीसदी कम है. विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, आईआरसीटीसी शेयर का सबसे कम टारगेट प्राइस 530 रुपये है, जबकि इसका सबसे अधिक टारगेट प्राइस 1200 रुपये तय किया गया है. ऐसी स्थिति में अगर आईआरसीटीसी का शेयर सबसे कम टारगेट प्राइस के पास पहुंच जाता है, तो इसमें पैसा लगाना सबसे अधिक फायदेमंद साबित होगा.

ये भी पढ़ें: एमक्योर फार्मा का शेयर 31% उछाल के साथ लिस्टेड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version