जन धन खातों को लेकर चल रही खबरें गलत, सरकार ने नहीं दिए बंद करने के निर्देश

Jan Dhan Accounts : वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के निष्क्रिय खातों को बंद करने का कोई निर्देश बैंकों को नहीं दिया गया है. मंत्रालय ने मीडिया में चल रही खबरों को भ्रामक बताया और खाताधारकों से संपर्क कर खातों को सक्रिय करने की सलाह दी है.

By Abhishek Pandey | July 9, 2025 9:39 AM
an image

Jan Dhan Accounts: प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से जुड़े निष्क्रिय खातों को बंद करने को लेकर हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे थे कि वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने बैंकों को ऐसे अकाउंट बंद करने का निर्देश दिया है. इन खबरों को लेकर अब वित्त मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है.

मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वित्तीय सेवा विभाग ने बैंकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना के निष्क्रिय खातों को बंद करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया है. मंत्रालय ने मीडिया में आ रही ऐसी खबरों को गलत और भ्रामक बताया है.

बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि वित्तीय सेवा विभाग लगातार निष्क्रिय जन धन खातों की संख्या पर नजर बनाए हुए है और बैंकों को यह सलाह दी गई है कि वे संबंधित खाता धारकों से संपर्क करें ताकि खातों को सक्रिय किया जा सके.

Also Read : क्या भारत बंद से प्रभावित होगा शेयर बाजार? जानिए 9 जुलाई की पूरी स्थिति

इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि 1 जुलाई से देशभर में तीन महीने का एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक गहराई तक ले जाना है.

वित्त मंत्रालय ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कुल खातों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है और निष्क्रिय खातों को सामूहिक रूप से बंद करने जैसी कोई घटना विभाग के संज्ञान में नहीं आई है.

यह स्पष्ट है कि सरकार का मकसद जन धन खातों की संख्या घटाना नहीं, बल्कि अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय प्रणाली से जोड़ना है. इस प्रकार मीडिया में चल रही अफवाहों पर विश्वास न करते हुए, नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Also Read : भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें हर डिब्बा नोटों से भरा होता है, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version