Jio BlackRock Asset Management ने पहले ही NFO में ₹17,800 करोड़ जुटाए, टॉप 15 AMC में शामिल

Jio Blackrock: भारत में म्यूचुअल फंड उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच JioBlackRock Asset Management ने अपने पहले New Fund Offer (NFO) में रिकॉर्ड तोड़ ₹17,800 करोड़ की राशि जुटाकर देश का गौरव हासिल किया है.

By Shailly Arya | July 7, 2025 1:15 PM
an image

Jio Blackrock: Jio Blackrock एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले ही न्यू फंड ऑफर (NFO) में कुल 17,800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हासिल कर लिया है. कंपनी ने 3 कैश/लोन म्यूचुअल फंड भी लॉन्च किए थे, जिसमें जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड शामिल थे. इन फंडों में 90 से ज्यादा संस्थागत निवेशकों और 67,000 से अधिक व्यक्तियों ने ऑफर अवधि के दौरान निवेश किया.

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट NFO

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक इंक का ज्वाइंट वेंचर है. ये न्यू फंड ऑफर NFO 30 जून को शुरू हुआ था और 02 जुलाई, 2025 को बंद होगा. यह NFO भारत के कैश/लोन फंड सेगमेंट में सबसे बड़ा था, जिसने जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को देश के 47 फंड हाउसों में से शीर्ष 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया.

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा “इंस्टिट्यूट और रिटेल इन्वेस्टमेंट के बीच हमारे पहले NFO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की निवेश फिलोसोफी, जोखिम मैनेजमेंट क्षमताओं और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण को रेखांकित करता है. यह भारत के विकसित हो रहे निवेश की तस्वीर में, एक ताकत बन कर उभरने की दिशा में एक मजबूत कदम है.”

बताते चले कि Jio Black rock एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने रिटेल निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ की शुरूआत की है. इस इनिशिएटिव को ऑनबोर्डिंग को सरल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

Also Read: मुकेश अंबानी की बड़ी तैयारी, बनाएंगी नई कंपनी, टाटा, बिड़ला, रेमंड, वेदांता और ITC की राह पर अब रिलायंस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version