Jio BlackRock Mutual Fund: भारत में निवेश सेवाओं की नई शुरुआत, सेबी ने दी जियोब्लैकरॉक को हरी झंडी

Jio BlackRock Mutual Fund: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को विनियामक से अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जो ब्लैकरॉक के साथ हमारी साझेदारी में एक मील का पत्थर है.

By Abhishek Pandey | June 11, 2025 4:45 PM
an image

Jio BlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को भारत में निवेश सलाहकार के रूप में बिजनेस शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और बीएसई लिमिटेड की मंजूरी मिल गई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और अमेरिका की ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड. वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले मार्क पिलग्रेम को कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है. इससे पहले 27 मई को जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को देश में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी.

लाखों निवेशकों तक पहुंचेगी विश्व स्तरीय सलाह

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को विनियामक से अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जो ब्लैकरॉक के साथ हमारी साझेदारी में एक मील का पत्थर है. चूंकि भारतीय निवेशक व्यक्तिगत वित्तीय समाधानों की तलाश में हैं ऐसे में यह संयुक्त उद्यम विश्व स्तरीय सलाहकार सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने को तैयार है. हमें विश्वास है कि जियोब्लैकरॉक वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय प्रासंगिकता के साथ निवेशकों को सशक्त बनाकर भारत में धन सृजन के भविष्य को फिर से परिभाषित करेगा.”

जियो की पहुंच और ब्लैकरॉक की विशेषज्ञता साथ लाएगी बदलाव

ब्लैकरॉक के मुख्य परिचालन अधिकारी रॉब गोल्डस्टीन ने कहा: “भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते निवेश बाजारों में से एक है. जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को ब्लैकरॉक की वैश्विक निवेश विशेषज्ञता और बाजार में अग्रणी तकनीक का लाभ मिलेगा, साथ ही उसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पहुंच का लाभ भी मिलेगा. इस अनूठे संयोजन की ताकत हमें विश्व स्तरीय, व्यक्तिगत निवेश सलाह प्रदान करने में सक्षम बनाएगी.”

साधारण, पारदर्शी और डिजिटल निवेश सेवा का वादा, बोले मार्क पिलग्रेम

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्क पिलग्रेम ने कहा: “डिजिटल-फर्स्ट के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली निवेश सलाह को सुलभ और सस्ती बनाने के लिए जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के काम का नेतृत्व करने को लेकर मैं उत्साहित हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हम एक ऐसी सेवा का निर्माण कर रहे हैं जो सरल, पारदर्शी और विशेषज्ञता पर आधारित होंगी आज के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करेगी.”

कंपनी के मुताबिक जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स का लक्ष्य भारत में लाखों निवेशकों को निवेश समाधान प्रदान करना है. और इस लाइसेंस के साथ ही कंपनी, निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए जाने वाले डिजिटल-फर्स्ट उत्पादों को विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी. कंपनी के ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी लॉन्च के करीब घोषित की जाएगी.

Also Read: चिनाब के सबसे बड़े सप्लायर बने गौतम अदाणी , सीमेंट का लगा दिया ढेर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version