SEBI की मंजूरी के बाद जियो ब्लैकरॉक जल्द लॉन्च करेगी 4 फंड

Jio BlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक कंपनी भारतीय निवेश बाजार में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. डिजिटल प्लेटफॉर्म, कम लागत और बड़े नेटवर्क के जरिए ये फर्म निवेशकों के लिए कुछ खास करने वाली है.

By Shailly Arya | July 17, 2025 1:26 PM
an image

Jio BlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को मार्केट रेगुलेटर SEBI से चार नए पैसिव फंड लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है.

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड
जियो ब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड
जियो ब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड
जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 ईयर G-Sec इंडेक्स फंड

इनमें से तीन फंड इक्विटी से जुड़े हैं और एक डेट फंड है. ये सभी फंड पैसिव होते हैं, यानी ये किसी इंडेक्स को फॉलो करते हैं.

पहले ही जुटाए 17,800 करोड़ रुपए

जियो ब्लैकरॉक ने 7 जुलाई को अपने पहले NFO (न्यू फंड ऑफर) के जरिए 17,800 करोड़ रुपए जुटाए थे. इस फंड को जियो ब्लैकरॉक की तीन डेट स्कीम्स के जरिए लॉन्च किया गया था ओवरनाइट फंड, लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड

रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो ब्लैकरॉक इस साल के आखिर तक भारत में करीब 12 नए म्यूचुअल फंड स्कीम्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी छोटे निवेशकों को टारगेट कर रही है और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए फंड्स बेचेगी, जिससे लागत भी कम होगी.

बड़ी भागीदारी

जियो ब्लैकरॉक ने बताया कि उसके पहले ऑफर में 90 से ज्यादा बड़े निवेशकों और 67,000 से अधिक आम निवेशकों ने हिस्सा लिया. इसके चलते कंपनी टॉप-15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की सूची में आ गई है.

ब्रोकिंग सेक्टर में भी एंट्री

अब जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग भी शुरू करने जा रही है. कंपनी को SEBI से 25 जून को स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के तौर पर मंजूरी मिल गई है.

जुलाई 2023 में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिकी कंपनी ब्लैकरॉक ने 50:50 साझेदारी में यह जॉइंट वेंचर शुरू किया था. इस साल मई में SEBI से म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की अनुमति मिली थी.

NFO क्या होता है?

NFO यानी न्यू फंड ऑफर, जब कोई म्यूचुअल फंड पहली बार मार्केट में आता है, तो उसे NFO कहा जाता है.

जियो ब्लैकरॉक की एंट्री से भारत की 66 लाख करोड़ रुपए की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन और तेज होने की उम्मीद है.

Also Read: साल 2025 में कौन से म्यूचुअल फंड में कर रहे है लोग ज्यादा पैसा निवेश?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version