KBC के पहले करोड़पति, जो अब 2300 करोड़ की कंपनी के CEO हैं, 27 की उम्र में जीता था 1 करोड़

KBC में जीत के बाद हर्षवर्धन ने अपने करियर पर ध्यान दिया और शिक्षा पूरी करने के बाद कॉर्पोरेट सेक्टर में कदम रखा. दिसंबर 2024 में, उन्हें JSW फाउंडेशन का CEO बनाया गया.

By Abhishek Pandey | February 22, 2025 11:54 AM
an image

KBC: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) ने कई लोगों की तकदीर बदल दी है. इस शो में पहली बार करोड़पति बनने का खिताब हर्षवर्धन नवाथे ने हासिल किया था. साल 2000 में, जब वह महज 27 साल के थे, तब उन्होंने इस शो में 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर इतिहास रचा था.

KBC से मिली पहचान

हाल ही में हर्षवर्धन ने KBC के एक स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लिया और बताया कि यह शो उनकी जिंदगी में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शो में जीतने के बाद उन्हें न सिर्फ लोकप्रियता मिली, बल्कि आर्थिक स्थिरता भी मिली. उनके अनुसार, “जब लोग आपको पहचानने लगते हैं, तो उनके नजरिए में बदलाव आता है, और यह अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है.”

52 साल की उम्र में एक प्रतिष्ठित संगठन के CEO

KBC में जीत के बाद हर्षवर्धन ने अपने करियर पर ध्यान दिया और शिक्षा पूरी करने के बाद कॉर्पोरेट सेक्टर में कदम रखा. दिसंबर 2024 में, उन्हें JSW फाउंडेशन का CEO बनाया गया, जो JSW ग्रुप जिंदल ग्रुप का ही है जिसका वैल्यू करीब 2300 करोड़ रुपये का है और वर्तमान में हर्षवर्धन इस पद पर कार्यरत हैं और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं.

पढ़ाई और सीखने को दी खास अहमियत

केबीसी के मंच पर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नॉलेज और पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं होता. उन्होंने कहा कि जो लोग बिजनेस या किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए निरंतर सीखते रहना बेहद जरूरी है. KBC जैसे प्लेटफॉर्म ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा देते हैं और सोचने की क्षमता को विकसित करते हैं.

सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन का वीडियो वायरल

हर्षवर्धन नवाथे से जुड़ा एक पुराना प्रोमो वीडियो और उनका हालिया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग उनकी जर्नी से प्रेरित हो रहे हैं और उन्हें एक मोटिवेशनल आइकन के रूप में देख रहे हैं. उनकी सफलता इस बात को दर्शाती है कि सही अवसर और मेहनत से किसी की भी किस्मत बदल सकती है.

Also Read: 49 दिन में ₹9500 उछला सोना, चांदी भी चमकी, जानें साल के अंत तक कहां पहुंचेगी कीमत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version