कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में ऐसे व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जो देश के हित में नहीं थे. उन्होंने कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी है, जो किसी भी देश से प्रतिस्पर्धा कर सकता है.
भारत ने किए कई अहम समझौते
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद भारत ने मॉरीशस, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, और ईएफटीए (यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ) जैसे देशों और समूहों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) किए हैं. पिछले महीने ब्रिटेन के साथ भी समझौता हुआ है. अब भारत यूरोपीय यूनियन, अमेरिका, ओमान, पेरू और चिली जैसे देशों के साथ भी निकटता से काम कर रहा है.
राहुल गांधी पर सीधा हमला
पीयूष गोयल ने राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “अब कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके नेता केवल नकारात्मकता फैलाते हैं और देश के विकास के लिए उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Masaledar Golgappa: गोलगप्पे की तरह क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले सावधान, 15 जुलाई से नियम बदलने जा रहा एसबीआई
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर आरोप
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप प्रशासन की शुल्क समयसीमा के आगे झुक जाएंगे. उनके इस बयान पर गोयल ने कहा, “ये बयान देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और कांग्रेस अब जनता का विश्वास खो चुकी है.”
इसे भी पढ़ें: Khabar Khazana: व्यापार बंदी के बावजूद पाकिस्तान ने की नापाक हरकत, तीसरे देश के जरिए भारत से मंगाया सामान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.