KL Rahul Net Worth: 93 रन की ‘भड़ास’, राहुल ने बेंगलुरु में दिखाई अपनी असली ताकत, नेटवर्थ सुनकर चौंक जाओगे

KL Rahul Net Worth: आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 93 रन की तूफानी पारी खेली. जीत के बाद गुस्से में बैट पटका. उनकी नेट वर्थ ₹101 करोड़ है. राहुल ब्रैंड एंडोर्समेंट और अपनी क्लोदिंग लाइन "Gully" से भी मोटी कमाई करते हैं

By Abhishek Pandey | April 12, 2025 10:59 AM
an image

KL Rahul Net Worth: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला था. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थे. लेकिन इस मैच में असली शो तो केएल राहुल का रहा. राहुल ने अकेले दम पर दिल्ली को जीत दिला दी. 43 गेंदों पर 93 रन, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के लगे. स्ट्राइक रेट था 175.47. सीधे शब्दों में कहें तो राहुल ने बेंगलुरु वालों के मुंह से जीत छीन ली. और फिर जो हुआ, उसने सबका ध्यान खींचा.

मैच खत्म होते ही राहुल ने मैदान पर एक गोला बनाया और गुस्से में आकर अपना बैट वहीं जोर से पटक दिया. ये सिर्फ जीत का जश्न नहीं था, ये उस भड़ास का इजहार था जो शायद उनके अंदर काफी वक्त से जमा था. राहुल कभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं. शायद इसलिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका ये अंदाज जैसे कह रहा था  “अब ये मेरा भी घर है!”

असल में उनका ‘घर’ कितना बड़ा है? केएल राहुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं (KL Rahul Net Worth)

आपको जानकर हैरानी होगी कि केएल राहुल की कुल संपत्ति ₹101 करोड़ के आसपास है. ये आंकड़ा उनकी क्रिकेटिंग सैलरी, एंडोर्समेंट डील्स और बिजनेस इन्वेस्टमेंट से बना है.

BCCI और IPL से मिलती है मोटी सैलरी (KL Rahul BCCI And IPL Income)

  • BCCI से सालाना सैलरी: ₹5 करोड़ (A ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट)
  • IPL 2025 सैलरी: ₹14 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स से)

KL राहुल उन खिलाड़ियों में से हैं जिनका चेहरा देखते ही ब्रैंड्स खुद लाइन में लग जाते हैं. Puma, Red Bull, boAt, BharatPe और Realme जैसे बड़े नाम उनके विज्ञापनों में नजर आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल एक एड शूट के लिए करीब ₹50 लाख तक चार्ज करते हैं. सिर्फ ब्रैंड्स ही नहीं, फैशन की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पारी शुरू कर दी है. उन्होंने “Gully” नाम से खुद की क्लोदिंग लाइन लॉन्च की है, यानी क्रिकेट के साथ-साथ अब उनके बल्ले फैशन के मैदान में भी रन बरसा रहे हैं.

Also Read: Kedar Jadhav Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं केदार जाधव, BJP में हुए शामिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version