रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगा सरकार का तोहफा, खाते में आएंगे 1500 रुपये

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को इस बार रक्षाबंधन पर 1250 रुपये के साथ 250 रुपये का अतिरिक्त शगुन मिलेगा, कुल 1500 रुपये खातों में आएंगे. यह राशि 10 से 15 जुलाई के बीच जारी हो सकती है. कुछ शर्तों के आधार पर महिलाएं योजना से वंचित हैं.

By Abhishek Pandey | July 2, 2025 9:22 AM
an image

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक संबल देने वाली लाड़ली बहना योजना में इस बार रक्षाबंधन का खास तोहफा मिलने जा रहा है. आमतौर पर इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,250 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है. मगर रक्षाबंधन (9 अगस्त 2025) को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक अतिरिक्त ₹250 रुपये देने की घोषणा की है.

इस तरह इस बार लाड़ली बहनों के खाते में कुल ₹1,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. यह अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में दी जाएगी ताकि बहनें यह पावन पर्व सम्मानपूर्वक और खुशी से मना सकें.

किस्त कब आएगी? तारीख को लेकर अनुमान

हालांकि सरकार की तरफ से कोई फिक्स तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 10 से 15 जुलाई 2025 के बीच किसी भी दिन योजना की अगली किस्त और रक्षाबंधन बोनस जारी किया जा सकता है. पहले की तरह यह राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से महिलाओं के खातों में सीधे पहुंचेगी.

जानिए कौन महिलाएं नहीं हैं इस योजना के पात्र?

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की वास्तविक जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता देना है. इसलिए कुछ शर्तों के आधार पर कुछ वर्ग इस योजना के अपात्र माने जाते हैं:

  • जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है.
  • जिनके परिवार में कोई भी इनकम टैक्स देता है या सरकारी नौकरी करता है (चाहे स्थायी हो, संविदा पर या पेंशनभोगी).
  • जिनके पास या परिवार के नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर छोड़कर) रजिस्टर्ड है.
  • जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है.
  • जिनके परिवार में वर्तमान या पूर्व सांसद/विधायक, या कोई सदस्य सरकारी बोर्ड/निगम/मंडल में अध्यक्ष या सदस्य है.
  • जो पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना के तहत ₹1250 या उससे अधिक प्रतिमाह पा रही हैं.
  • जिनके परिवार में स्थानीय निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधि हों (पंच और उपसरपंच को छोड़कर).

Ladli Behna Yojana के लिए सरकार का समर्पण

मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि “यह सिर्फ योजना नहीं, बल्कि सम्मान और विश्वास का प्रतीक है.” सरकार इस योजना के ज़रिए महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक सहायता दे रही है, बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त भी बना रही है.

Also Read: सोना चांदी के भाव 02 जुलाई 2025, जानिए झारखंड की राजधानी रांची से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक के रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version