Lalit Modi Life History: कंट्रोवर्सी किंग बिजनेसमैन ललित मोदी को कितना जानते हैं आप?

Lalit Modi Business : पेशे से बिजनेसमैन, ललित मोदी को ज्यादातर लोग इसलिए जानते हैं क्योंकि उन्होंने भारत में आईपीएल की शुरुआत की, लेकिन विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. आइए आपको रूबरू कराते हैं ललित मोदी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं से-

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 12:49 PM
an image

Lalit Modi – Sushmita Sen Love Story: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार देर रात बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट करने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया. उन्होंने ट्विटर पर सुष्मिता सेन को टैग करते हुए लिखा- एक नयी शुरुआत, एक नया जीवन. उनके ऐसा लिखने से एकबारगी तो ऐसा लगा कि दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वे फिलहाल केवल डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन एक दिन शादी भी करेंगे. अब लोग इंटरनेट पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन के बारे में जानकारियां जुटाने में लगे हैं. पेशे से बिजनेसमैन, ललित मोदी को ज्यादातर लोग इसलिए जानते हैं क्योंकि उन्होंने भारत में आईपीएल की शुरुआत की, लेकिन विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. आइए आपको रूबरू कराते हैं ललित मोदी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं से-

59 वर्षीय ललित कुमार मोदी आज भले ही भगोड़े का जीवन जीने को मजबूर हों, लेकिन एक समय था जब बिजनेस जगत में, खासकर भारतीय क्रिकेट में उनकी तूती बोलती थी. उन्होंने देश में इस खेल को अभूतपूर्व व्यावसायिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया. इंडियन प्रीमियर लीग को उन्हीं के दिमाग की उपज माना जाता है. आईपीएल के रूप में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सोने के अंडे देनेवाली मुर्गी दी. इन दिनों ललित मोदी अपने पिता की बनायी कंपनी केके मोदी एंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट हैं. उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल, उनकी वेबसाइट ललित मोदी डॉट कॉम और उनके फेसबुक पेज पर भी खुद की पहचान मोदी एंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट के तौर पर पेश की है.

ललित का जन्म 29 नवंबर 1963 को कृष्ण कुमार मोदी के घर में हुआ था. दिल्ली के एक प्रभावशाली व्यायसायिक घराने में जन्में ललित कुमार मोदी पढ़ने-लिखने में कभी बहुत अच्छे नहीं रहे, दरअसल वह एक चालाक बिजनेसमैन थे. उनके दादा, राज बहादुर गुजरमल मोदी, गाजियाबाद के पास स्थित शहर मोदीनगर के संस्थापक थे और उन्होंने ही मोदी एंटरप्राइजेस की शुरुआत की थी. एक समय में केके एंटरप्राइजेस का अरबों का साम्राज्य था. ललित मोदी ने शिमला के बिशप कॉटन स्कूल और नैनीताल के बोर्डिंग स्कूलों में शुरुआती पढ़ाई की. हालांकि, वह काफी कमजोर स्टूडेंट थे और अक्सर स्कूल से भाग जाया करते थे. बाद में हायर एजुकेशन के लिए जिद पर अड़कर संयुक्त राज्य अमेरिका के डरहम में ड्यूक विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया.

ललित मोदी ऐसी शख्सियत का नाम है, जो अक्सर गलत वजहों से सुर्खियों में रहते आये हैं. पढ़ाई के दिनों से ही वह विवादों में रहना सीख गए थे. विवादों संग उनका पहला नाता 1985 में ही जुड़ गया, जब उन्हें यूनिवर्सिटी में ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बाद में वह घातक हथियार से हमला करने के आरोप में भी हिरासत में लिये गए थे. उसी साल ललित मोदी और एक अन्य छात्र पर अपहरण का इल्जाम लगा. हालांकि, उनकी दो साल की जेल की सजा को निलंबित कर दिया गया था. अगले साल ड्यूक यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएट होने के बाद मोदी ने दोबारा अदालत का रुख किया और स्वास्थ्य के आधार पर भारत जाने की अनुमति मांगी. अदालत ने उन्हें 1990 तक 200 घंटे की सामुदायिक सेवा करने की शर्त पर घर लौटने की अनुमति दी.

ललित मोदी अमेरिका से भारत लौटने के बाद पिता केके मोदी के कारोबार में लग गये, लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगा और वह अपने रास्ते पर निकल गये. साल 1992 तक ललित मोदी भारत की सबसे बड़ी तंबाकू कंपनियों में से शुमार, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रहे. 1999 में ललित मोदी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल हो गए, जब उन्होंने गर्मियों में भारतीय टीम की प्रैक्टिस के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने का वादा किया. जल्द ही उन्होंने अपने वादे पर अमल करना शुरू कर दिया और ऐसा करके उनका कद ऊंचा होता गया. 1996 में उन्होंने BCCI को एक सीमित ओवर की क्रिकेट लीग की पेशकश की, जिसे तब बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने इसे ठुकरा दिया था.

2008 में ललित मोदी ने भारत में आईपीएल की शुरुआत कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी दी. आज की तारीख में मोदी का यह आइडिया बहुत बड़ा क्रिकेट आयोजन बन चुका है. अभी पिछले ही दिनों ललित मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, यह देखकर अच्छा लगता है कि आईपीएल का आकार 6 बिलियन डॉलर का हो गया है. मैं मेरे देश भारत को यह गिफ्ट देकर गर्व महसूस कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आईपीएल जल्द ही 8-10 बिलियन डॉलर का बन जाएगा. लेकिन इसी आईपीएल की वजह से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद 2010 में वह देश छोड़कर चले गये थे. फिलहाल ललित मोदी एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार हैं और भारत सरकार उन्हें भगोड़ा घोषित कर चुकी है. वह लंदन में रह रहे हैं. 2010 में आईपीएल में धांधली के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

1991 के आसपास उन्होंने अपनी मां की एक सहेली मीनल से शादी की, जिनसे वह उस समय मिले थे जब वह अमेरिका में पढ़ते थे. ललित मोदी से उम्र में नौ साल बड़ी मीनल नाइजीरियाई व्यक्ति से तलाकशुदा थीं. 17 अक्टूबर, 1991 को उन्होंने मीनल के साथ सात फेरे लिये थे. मीनल और ललित मोदी के बेटे का नाम रुचिर है. दोनों की आलिया नाम की एक बेटी भी है. मीनल का दिसंबर 2018 में कैंसर के कारण निधन हो गया था. ललित ने साल 2020 में शादी की सालगिरह पर एक कोलाज शेयर किया था और तस्वीर को कैप्शन दिया, ठीक 30 साल पहले हमने शादी की थी. उसे किसी भी चीज से ज्यादा मिस करता हूं. मेरे पास बस हमारी खूबसूरत यादें हैं. R.I.P #minalmodi लव यू फॉरएवर.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version