Latest Gold Price: गिरावट में ब्रेक लगते ही रॉकेट बन गया सोना, एक दिन में लगाई 1,200 की छलांग

Latest Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार सात दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमत में 1,200 रुपये की जोरदार तेजी दर्ज की गई, जिससे इसका भाव 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी भी 2,000 रुपये उछलकर 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई. वैश्विक स्तर पर सोना 1.33% बढ़ा. अमेरिकी डॉलर में गिरावट और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का रुझान बढ़ा.

By KumarVishwat Sen | July 1, 2025 8:13 PM
an image

Latest Gold Price: गिरावट में ब्रेक लगते ही बहुमूल्य पीली धातु सोना मानो रॉकेट बन गया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. इसका भाव 1,200 रुपये की तेजी के साथ 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार को 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

सात दिन की गिरावट के बाद आई तेजी

एआईबीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोने के भाव में लगातार सातवें सत्र की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गई और 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये चढ़कर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 97,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 44.01 डॉलर या 1.33% बढ़कर 3,346.92 डॉलर प्रति औंस हो गया.

चांदी की कीमतों में 2,000 रुपये तक की बढ़त

इसके अलावा, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई. सोमवार को चांदी की कीमत 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इसे भी पढ़ें: Reliance Retail Exchange Festival: पुराने कपड़ों के बदले नया ब्रांडेड कपड़े, 20 जुलाई तक ऑफर

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘अमेरिकी राजकोषीय घाटे में वृद्धि की चिंताओं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित कर-कटौती और व्यय विधेयक पर बाजार का फोकस रहा. अमेरिकी डॉलर में गिरावट ने सोने को और अधिक आकर्षक बना दिया है.’’

इसे भी पढ़ें: Mushroom Price: धरी रह जाएगी मशरूम बनाने की रेसिपी, जब नहीं जानेंगे इस सब्जी का दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version