LIC Jeevan Dhara 2: अयोध्या में नवनिर्मित नए मंदिर में आज रामलला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. कार्यक्रम की अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा की जा रही है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने नई बीमा पॉलिसी लॉच किया है.
एलआईसी के द्वारा लॉच किया गया जीवन धारा-2 एक गारंटीड इनकम वाला एन्यूटी प्लान है. बीमा कंपनी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, एलआईसी जीवन धारा-2 एक नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है. ये बीमा पॉलिसी लोगों के लिए 22 जनवरी 2024 यानी राम मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दिन से उपलब्ध होगी.
आज सुबह से एलआईसी के इस बेहतरीन प्लान को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. बीमाधारक को प्लान के साथ एन्यूटी के 11 विकल्प दिये जाते हैं. एन्यूटी की पहले दिन से गारंटी मिलनी शुरू हो जाती है. इस बीमा में ज्यादा उम्र के साथ ज्यादा एन्यूटी का भी प्रावधान है.
एलआईसी के इस प्लान को 20 साल से ऊपर उम्र का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. हालांकि, बीमा के लिए अधिकतम उम्र एन्यूटी के हिसाब से अलग-अलग है. ऐसे मोटे तौर पर प्लान खरीदने की अधिकतम उम्र 80 साल, 70 साल और 65 साल मायनस डिफरमेंट पीरियड है.
जीवन धारा-2 प्लान की एक और खास बात है कि बीमाधारक को डिफरमेंट पीरियड के दौरान भी इंश्योरेंस कवर मिलता है. साथ ही, टॉप अप के जरिये एन्यूटी को बढ़ाने का विकल्प है. एक प्रीमियम एक्सट्र देकर बीमाधारक टॉप-अन एन्यूटी का विकल्प चून सकते हैं.
इस बीमा पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर एन्यूटी पेमेंट में कमी के एवज में लम्पशम्प भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं. डिफरमेंट पीरियड के दौरान और उसके बाद भी लोन की सुविधा मिलती है. एन्यूटी के कई खास विकल्प इस बीमा को खास बनाते हैं जो पॉलिसी को बेहतर रिटर्न पाने में मदद करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड