LIC शेयर में जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप में 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी

LIC Share Price: एलआईसी के शेयर में चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद जबरदस्त तेजी देखी गई. शुद्ध लाभ में 38% वृद्धि के चलते शेयर 8% से अधिक चढ़ा और मार्केट कैप 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़कर 5.96 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. बीएसई और एनएसई दोनों में एलआईसी के स्टॉक्स ने मजबूती दिखाई. हालांकि, कुल आय में थोड़ी गिरावट रही, लेकिन कम खर्च के चलते लाभ में उछाल आया. निवेशकों के लिए यह सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

By KumarVishwat Sen | May 28, 2025 7:48 PM
an image

LIC Share Price: पब्लिक सेक्टर की दिग्गज बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी द्वारा मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 38% की बढ़त के साथ शानदार शुद्ध लाभ दर्ज किए जाने के बाद निवेशकों का भरोसा कंपनी में फिर से मजबूत हुआ. इसका सीधा असर शेयर बाजार में देखने को मिला, जहां एलआईसी के शेयरों ने रॉकेट की तरह उड़ान भरी.

बीएसई और एनएसई में शानदार प्रदर्शन

बीएसई (BSE) में एलआईसी का शेयर 8.21% की बढ़त के साथ 942.55 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान एक समय यह 8.83% चढ़कर 948 रुपये तक पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी एलआईसी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और यह 7.97% की तेजी के साथ 940.75 रुपये पर बंद हुआ.

मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल

शेयर प्राइस में इस बड़ी तेजी के चलते एलआईसी के मार्केट कैप में 45,223.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,96,162.66 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह तेजी एलआईसी को फिर से निवेशकों के भरोसेमंद स्टॉक्स में शामिल करती है.

चौथी तिमाही में मुनाफा 38% बढ़ा

एलआईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 38% बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह लाभ 13,763 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि मुख्य रूप से कम खर्च और परिचालन में कुशलता के चलते संभव हो पाई है.

इसे भी पढ़ें: 7.75 करोड़ किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, केसीसी के जरिए मिलता रहेगा सस्ता लोन

कुल आय में थोड़ी गिरावट

हालांकि, आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,50,923 करोड़ रुपये थी. इसके बावजूद, मुनाफे में आई जोरदार बढ़ोतरी ने निवेशकों को उत्साहित किया और बाजार में एलआईसी के प्रति सकारात्मक माहौल बना. एलआईसी के ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी चुनौतियों के बावजूद मजबूत बुनियाद पर टिकी हुई है और शेयर बाजार में उसकी स्थिति फिर से सशक्त हो रही है.

इसे भी पढ़ें: PIB Fact Chack: केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की बढ़ोतरी, जानें दावे की असलियत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version