LPG Ujjwala Yojana Subsidy: गरीबों को ₹400 सस्ता मिलेगा सिलेंडर, त्योहार से पहले सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

LPG Ujjwala Yojana Subsidy: उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती करने की योजना बनाई है और इसे लागू करने के लिए इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल को सब्सिडी दी जाएगी. फिलहाल, दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और कोलकाता में 1079 रुपये है

By Madhuresh Narayan | August 29, 2023 4:28 PM
an image

LPG Price: केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन से पहले देश के गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी है. बताया जा रहा है कि सरकार LPG सिलेंडर की कीमतों में 400 रुपये की कटौती की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिये गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किये जाएंगे. मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन देगी. इस कटौती का लाभ केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा. इसे लागू करने के लिए इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल को सब्सिडी दी जाएगी. फिलहाल, दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, चेन्नई में 1068.50 रुपये और कोलकाता में 1079 रुपये है. ऑल मार्केटिंग कंपनियों ने जुलाई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले मई में दो बार कीमतें बढ़ाई जा चुकी थीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version