Medi Assist Healthcare Listing: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के शेयर निर्गम मूल्य 418 रुपये से 11 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 11.24 प्रतिशत चढ़कर 465 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. बाद में 13.35 प्रतिशत उछलकर 473.80 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 10.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 460 रुपये पर कारोबार शुरू किया. बाद में 12.37 प्रतिशत चढ़कर 470.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 17 जनवरी को बोली के अंतिम दिन 16.25 गुना अभिदान मिला था. कंपनी का 1,171.57 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह 2,80,28,168 तक के इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था. इसके लिए मूल्य दायरा 397-418 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने इससे पहले एंकर निवेशकों से 351.5 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ के तहत शेयर बिक्री करने वाले प्रवर्तकों में कंपनी के चेयरमैन विक्रम जीत सिंह चटवाल, मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट, बेसेमर हेल्थ कैपिटल और इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड शामिल थे. मेडी असिस्ट के अंतर्गत 31 राज्यों के 1,069 शहरों में करीब 18,000 अस्पताल आते हैं. इसकी 35 बीमाकर्ताओं के साथ साझेदारी है.
संबंधित खबर
और खबरें