Meta Action: सोशल मीडिया दिग्गज मेटा (Meta) ने मार्च 2025 में एक बड़ा कदम उठाते हुए 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और खातों को हटा दिया है. ये सभी अकाउंट भारत और ब्राजील में निवेश धोखाधड़ी फैलाने में लिप्त पाए गए. मेटा ने यह कदम अपनी प्लेटफॉर्म सुरक्षा नीति और उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया.
डीपफेक से किया जा रहा था फर्जीवाड़ा
मेटा के अनुसार, इन स्कैमर्स ने डीपफेक तकनीक (Deepfake Technology) का इस्तेमाल करके लोकप्रिय वित्तीय सलाहकारों, क्रिकेट खिलाड़ियों और व्यापारिक हस्तियों की नकली वीडियो और छवियां बनाई. इन नकली पोस्ट्स और वीडियोज के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उन्हें फर्जी निवेश ऐप्स और ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट्स पर लुभाया जा रहा था.
मेसेजिंग ऐप्स और फर्जी वेबसाइट्स का सहारा
फर्जीवाड़ा करने वाले इन खातों के जरिए लोगों को निवेश सलाह देने के नाम पर मेसेजिंग ऐप्स जैसे WhatsApp पर ले जाया जाता था, जहां उन्हें फर्जी वेबसाइट्स पर निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता. यह एक संगठित साइबर धोखाधड़ी की रणनीति थी, जिससे हजारों लोग ठगी का शिकार बन सकते थे.
मेटा की चेतावनी और जागरूकता अभियान
मेटा ने अपने बयान में कहा, “हमने मार्च में धोखाधड़ी से संबंधित गतिविधियों में शामिल 23,000 से अधिक पेज और प्रोफाइल को हटाया है. ये प्रयास मुख्य रूप भारत और ब्राजील के यूजर्स को निशाना बना रहे थे.”
इसे भी पढ़ें: भारत के साथ जंग बर्दाश्त नहीं कर सकता पाकिस्तान, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दी चेतावनी
मेटा ने शुरू किया जागरूकता अभियान
मेटा ने साथ ही ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है. इसके तहत यूज़र्स को ऑनलाइन लेनदेन और निवेश के समय फर्जी संकेतों की पहचान करने और उनसे बचने की सुरक्षा सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: जब सो रहा था पाकिस्तान, आतंकियों के ठिकाने गिरा रहा था हिंदुस्तान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड