मॉडल रेंज और मौजूदा कीमतें
एमजी मोटर इंडिया की लाइनअप में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (7.36 लाख रुपये से शुरू) से लेकर प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर (43.35 लाख रुपये तक) जैसे वाहन शामिल हैं. इन वाहनों की लोकप्रियता खासकर शहरी उपभोक्ताओं और टेक-फ्रेंडली ग्राहकों में तेजी से बढ़ी है.
वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व और मुनाफे में बढ़त
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही आंकड़ों के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने बिक्री में 18-20% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है. ईवी सेगमेंट में कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी की मांग में वृद्धि से कंपनी का कुल राजस्व 9,500 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकता है, जो पिछले वर्ष 8,000 करोड़ रुपये था.
मुनाफे में सुधार की संभावना
कारों की कीमतें बढ़ाने के फैसले से कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार की संभावना है. वित्त वर्ष 2024-25 की समाप्ति तक कंपनी का शुद्ध लाभ 800-900 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 600 करोड़ रुपये था. कंपनी के इस ग्रोथ में लो-कोस्ट ईवी मॉडल, स्थानीय उत्पादन और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ रणनीतिक भागीदारी हिस्सा बन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: संजय कपूर की मौत के बाद किसे मिली कंपनी की जिम्मेदारी, अरबों की संपत्ति के थे मालिक
रणनीति विस्तार को मिलेगी मजबूती
कारों की कीमतों में बढ़ोतरी भले उपभोक्ताओं के लिए मामूली बोझ बढ़ाए, लेकिन यह निर्णय एमजी मोटर की वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक रणनीतिक विस्तार को मजबूती देगा. वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी की कमर्शियल ग्रोथ ट्रैक पर लौटने की पूरी संभावना है.
इसे भी पढ़ें: AI से खुलेगा आपकी किस्मत का ताला! घर बैठे होगी मोटी कमाई, ये हैं 3 तरीके
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.