इतनी मिलती है सैलरी
कॉर्पोरेट फाइलिंग की रिपोर्ट के अनुसार, सत्या नडेला की सालाना सैलरी पैकेज 79 मिलियन डॉलर है, जो उनके पिछले साल मिली 48. 9 मिलियन डॉलर की सैलरी से करीब 63% अधिक है. हालांकि, उनका बेसिक सैलरी पिछले वर्षों की तरह ही 2. 5 मिलियन डॉलर रही. सत्या नडेला का 96% सैलरी परफॉर्मेंस बेस्ड था. हालांकि, फॉर्च्यून ने बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी पर हुए साइबर हमलों के कारण 2024 में अपने नकद प्रोत्साहनों को आधा करने का अनुरोध किया था.
इतने करोड़ के मालिक हैं सत्या नडेला
द स्ट्रीट की रिपोर्ट के अनुसार, सत्या नडेला की नेट वर्थ करीब 1. 4 बिलियन डॉलर है. कुल संपत्ति के मामले में वह माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर और बिल गेट्स से काफी नीचे हैं.
Also Read: War on China: ईजमाईट्रिप के फाउंडर का दावा, मेकमाईट्रिप के बोर्ड सदस्यों का चीन से संबंध
माइक्रोसॉफ्ट में सत्या नडेला की हिस्सेदारी
सेक फाइलिंग की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2021 में 8,40,000 शेयर 250 मिलियन डॉलर के लिए बेच दिए. इससे पहले सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के 1. 5 मिलियन डॉलर शेयर के मालिक हुआ करते थे.
Also Read: RBI Repo Rate : होम लोन पर आरबीआई देने वाला है बड़ा गिफ्ट, इंट्रेस्ट रेट में हो सकती है कटौती
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.