Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट के Xbox डिवीजन में फिर छंटनी की आहट, कर्मचारियों पर नौकरी जाने का खतरा

Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर Xbox डिवीजन में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर रही है, जो कंपनी के आंतरिक पुनर्गठन का हिस्सा है. यह पिछले 18 महीनों में चौथी बड़ी कटौती होगी. Activision Blizzard के अधिग्रहण के बाद Xbox टीम पर दबाव बढ़ा है. मई 2025 में भी 6,000 कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है. इस फैसले से कर्मचारियों के मनोबल पर असर पड़ सकता है और टेक इंडस्ट्री में छंटनी की नई लहर शुरू हो सकती है.

By KumarVishwat Sen | June 26, 2025 5:29 PM
an image

Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर अपने Xbox डिवीजन में बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बना रहा है. यह छंटनी अगले सप्ताह हो सकती है और कंपनी के भीतर चल रहे रणनीतिक और संरचनात्मक बदलावों का हिस्सा बताई जा रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि Xbox के वरिष्ठ कर्मचारियों को इस बार व्यापक कटौती की संभावना के बारे में जानकारी दी गई है.

पिछले 18 महीनों में चौथी बार कटौती

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यह छंटनी होती है, तो यह पिछले 18 महीनों में Xbox डिवीजन में चौथी बड़ी कटौती होगी. इससे पहले भी माइक्रोसॉफ्ट ने कई गेमिंग सहायक कंपनियों को बंद कर दिया है, जो गेमिंग व्यवसाय को अधिक लाभकारी और सुव्यवस्थित बनाने की रणनीति का हिस्सा रहा है. इन सभी प्रयासों का उद्देश्य ऑपरेशनल लागत को कम करना और व्यवसायिक मुनाफा बढ़ाना है.

Activision Blizzard के अधिग्रहण के बाद बढ़ी जांच

माइक्रोसॉफ्ट ने 2023 में गेमिंग दिग्गज Activision Blizzard Inc. का 69 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था. इसके बाद से Xbox डिवीजन पर कंपनी नेतृत्व और शेयरधारकों की ओर से बढ़ती जांच हो रही है. इस अधिग्रहण के बाद Xbox से जुड़े कर्मचारियों की जिम्मेदारियां और दबाव दोनों बढ़े हैं, जिससे छंटनी जैसी स्थितियां पैदा हो रही हैं.

वार्षिक वित्तीय समापन से पहले पुनर्गठन की रणनीति

माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम को 30 जून को समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष के समापन से पहले एक बड़े पैमाने पर पुनर्गठन प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी का इतिहास रहा है कि वह हर वर्ष के अंत से पहले आंतरिक पुनर्गठन करती है, जिससे नया वित्तीय वर्ष एक बदले हुए संगठनात्मक ढांचे और रणनीति के साथ शुरू किया जा सके.

कर्मचारियों का मनोबल गिरने की आशंका

हालांकि, अभी तक माइक्रोसॉफ्ट की ओर से छंटनी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह निर्णय Xbox टीम के भीतर कर्मचारियों के मनोबल को प्रभावित कर सकता है. पहले ही कई बार नौकरी कटौती और टीम पुनर्गठन का सामना कर चुके कर्मचारियों के लिए यह एक और झटका साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Fact Check: दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने बताया क्या है सच?

पहले ही जा चुकी हैं 6,000 नौकरियां

मई 2025 में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से करीब 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो कंपनी की कुल जनशक्ति का लगभग 3% था. उस समय अधिकतर कटौती इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट से जुड़े विभागों में की गई थी, जबकि बिक्री और विपणन विभाग प्रभावित नहीं हुए थे. माइक्रोसॉफ्ट की ओर से Xbox में की जा रही संभावित छंटनी एक बार फिर टेक इंडस्ट्री में छंटनी की लहर को हवा दे सकती है. खासकर, जब कंपनी के बड़े अधिग्रहण और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच पुनर्गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: क्रिसिल रिपोर्ट में खुलासा! राज्यों का सामाजिक खर्च बढ़ा, खतरें में राजस्व घाटा और निवेश क्षमता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version