MrBeast Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर, एक साल में 700 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई, नेट वर्थ जानकर होश उड़ जाएंगे

MrBeast Net Worth: MrBeast, यानी जिमी डोनाल्डसन, 38 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं. हर वीडियो मेगा इवेंट जैसा होता है, करोड़ों की कमाई होती है. यूट्यूब के अलावा उनके कई बिजनेस भी हैं, जिनसे इनकम लगातार बढ़ रही है.

By Abhishek Pandey | April 13, 2025 8:20 AM
an image

MrBeast Net Worth: सोचिए, एक बंदा वीडियो बनाता है और उसकी कमाई से बड़े-बड़े बिजनेसमैन पीछे छूट जाते हैं. नाम है MrBeast, यानी जिमी डोनाल्डसन. 38 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर वाला ये शख्स सिर्फ कंटेंट क्रिएटर नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता ब्रांड है. MrBeast रोज वीडियो नहीं बनाते. महीने में एक या दो वीडियो ही डालते हैं, लेकिन जब भी वीडियो अपलोड करते हैं, यूट्यूब की दुनिया हिल जाती है. हर वीडियो में कुछ ऐसा होता है जो लोगों को रोक नहीं पाता—”बस ये देखना ही है!”

हर वीडियो होता है मेगा शो—फैंस करते हैं बेसब्री से इंतजार

एक-एक वीडियो पर मिलते हैं करोड़ों व्यूज. औसतन 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से ज्यादा लोग एक वीडियो देख डालते हैं. हालिया वीडियो को दो हफ्ते में ही मिल गए 88 मिलियन व्यूज. लोग MrBeast को यूट्यूबर नहीं, बल्कि इवेंट क्रिएटर मानते हैं. हर वीडियो में करोड़ों का खर्च, इनाम में गाड़ियां, घर और लाखों डॉलर बांटना—ये सब अब उनकी पहचान बन चुका है.

कमाई में भी है नंबर वन—MrBeast बना पैसा छापने की मशीन

MrBeast सिर्फ वीडियो से नाम ही नहीं, बल्कि बेशुमार दौलत भी कमा रहे हैं. Forbes और Celebrity Net Worth के आंकड़े कहते हैं कि जून 2023 से जून 2024 के बीच उन्होंने करीब 85 मिलियन डॉलर (372 करोड़ रुपये) की कमाई की है. अब बात करें कुल नेटवर्थ की, तो आंकड़ा है—1 बिलियन डॉलर यानी 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा. और ये सब सिर्फ यूट्यूब से नहीं आया.

सिर्फ यूट्यूबर नहीं, अब हैं फुल टाइम बिजनेसमैन

MrBeast अब एक पूरा बिजनेस साम्राज्य चला रहे हैं. उनका खुद का MrBeast Burger ब्रांड है, जो अमेरिका के कई शहरों में धूम मचा रहा है. साथ ही Feastables नाम से उन्होंने चॉकलेट और स्नैक्स ब्रांड भी लॉन्च किया है,जो आते ही हिट हो गया. साथ ही कई बड़ी कंपनियों से उनकी डायरेक्ट पार्टनरशिप है. स्पॉन्सरशिप, ब्रांड डील्स और प्रोडक्ट सेल्स से उनकी इनकम मल्टीप्लाई हो जाती है.

Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक शर्मा? पंजाब किंग्स के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version