पहलगाम आतंकी हमले के घायलों का फ्री में इलाज, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

Mukesh Ambani Announcement: मुकेश अंबानी ने पहलगाम आतंकी हमले में घायल नागरिकों के लिए मुंबई स्थित रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में मुफ्त इलाज की घोषणा की है. उन्होंने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प जताया. पीएम मोदी ने साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा देने और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया.

By KumarVishwat Sen | April 24, 2025 6:26 PM
an image

Mukesh Ambani Announcement: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के घायलों का मुंबई स्थित रिलायंस फांडेशन अस्पताल में फ्री इलाज किया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए बड़ा ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने अपने शोक संदेश में कहा, “22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर शोक व्यक्त करने में रिलायंस परिवार के सभी लोग मेरे साथ हैं.” उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

आतंकवाद मानवता का दुश्मन: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, , “हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मुंबई में हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा.” उन्होंने कहा, “आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. इसे किसी भी तरह से किसी को भी समर्थन नहीं देना चाहिए.” मुकेश अंबानी ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में रिलायंस परिवार पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़ा है.”

आतंकियों को धरती की आखिरी छोर तक तलाश करेगा भारत: पीएम मोदी

इससे पहले गुरुवार को एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत आतंकवादियों का धरती के छोर तक पीछा करेगा.” उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने देश के निर्दोष लोगों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरा देश शोक और दर्द में है. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. आज बिहार की धरती से भारत हर आतंकवादी, उनके आकाओं और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें दंडित करेगा. हम उनका धरती के छोर तक पीछा करेंगे.

भारत की भावना को नहीं तोड़ पाएगा आतंकवाद: पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ”आतंकवाद कभी भी भारत की भावना को नहीं तोड़ पाएगा. आतंकवाद को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाएगा. न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर दृढ़ है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है. मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं, जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं.”

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को महंगा पड़ रहा भारत से पंगा, सर्जिकल स्ट्राइक के खौफ से शेयर बाजार में हाहाकार

साजिशकर्ताओं को कल्पना से भी बड़ी सजा: पीएम मोदी

उन्होंने कहा, “मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी.” इससे पहले, पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 26 लोग मारे गए थे.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानियों की आंत में नहीं पहुंचेगा भात, अगर भारत ने उठा दिया ये कदम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version