Mukesh Ambani in $100 Billion Club: एशिया से सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी ने नया मुकाम हालिस कर लिया है. उन्होंने बड़ी छलांग लगाते हुए, 100 अरब डॉलर क्लब में अपना स्थान बना लिया है. उनके नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी का कारण पिछले तीन दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में तुफानी तेजी बताया जा रहा है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, पिछले दिनों में मुकेश अंबानी ने 2.76 बिलियन डॉलर की कमाई की है. इसके कारण उनका नेटवर्थ बढ़कर 102 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. हालांकि, दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट में वो 12 वें स्थान पर बने हुए हैं. रिलायंस के शेयरों में आज भी तेजी का रूख जारी है. दोपहर 11.44 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 0.56 प्रतिशत यानी 15.35 रुपये की तेजी के साथ 2735.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में 2.44 प्रतिशत यानी 6.15 रुपये की तेजी के साथ 257.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें