मुकेश अंबानी से आगे निकल गए वॉलमार्ट के जिम वॉल्टन
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्व के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट के संस्थापकों में से एक जिम वॉल्टन फिलहाल मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 104 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. साल 2024 में उनकी कुल संपत्ति में 31.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, जिम वॉल्टन के भाई रॉब वॉल्टन 102 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 16वें और उनकी बहन एलिस वॉल्टन 101 अरब डॉलर के साथ 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत के एक और अरबपति गौतम अडानी 99.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को उनकी कुल संपत्ति में करीब 26.6 करोड़ डॉलर की बढ़त दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले रिकॉर्ड हाई से फिसला सोना, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें अपने शहर का भाव
एलन मस्क दुनिया के नंबर वन अमीर
दुनिया के अमीरों की सूची में टेस्ला के मालिक एलन मस्क पहले नंबर पर जमे हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 241 अरब डॉलर है. इसके साथ ही, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 211 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 207 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे, ओरेकल कॉर्प के पूर्व सीईओ लैरी एलिसन 184 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे और फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनलॉल्ट 182 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन से अबतक रॉकेट बन गया डॉ रेड्डीज का शेयर, निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.