Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी एक बार फिर कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. अंबानी ने अपनी लीडरशिप वाले कॉरपोरेट ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज में रीस्ट्रक्चरिंग की एक प्रोसेस शुरू की है. जिसमें कैंपा कोला जैसे 15 से ज्यादा FMCG ब्रांड्स को मिलाकर एक नई कंपनी बनाई जा रही है, जो अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स का हिस्सा हैं.
इसका मकसद ऐसे निवेशकों को आकर्षित करना है, जो केवल FMCG सेक्टर में दिलचस्पी रखते हैं.
आने वाली नई कंपनी अपनी तीनों रिटेल यूनिट के सभी ब्रांड्स को मिलाकर नई कंपनी न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड बना सकती है, जो सीधे रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत काम करेगी, जैसे जियो करती है.
रिपोर्टस के मुताबिक, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की वैल्यू 8.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है. कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग बिजनेस संभालती है. प्रोडक्ट्स कोका-कोला, मोंडेलेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे बड़े ब्रांड्स की तुलना में 20-40% कम दाम पर बेचती है. इसके साथ ही रिटेलर्स को ज्यादा मार्जिन भी देती है.
25 जून को ही रिलायंस इंडस्ट्रीज में डीमर्जर की योजना के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दी है. NCLT ने कहा कि कंज्यूमर ब्रांड स्थापित करने में काफी पूंजी लगती है. यदि बिजनेस रिटेल यूनिट से अलग होता है तो लिस्टिंग से ये जरूरत पूरी हो सकती है.
टाटा, बिड़ला, रेमंड, वेदांता और ITC के तरह रिलायंस भी
रिलायंस पहली ऐसी भारतीय कंपनी नहीं है, जो बिजनेसेज को अगल-अलग कंपनियों के तौर पर लिस्ट करके उनकी असल वैल्यू सामने ला रही है.इससे पहले टाटा मोटर्स, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, क्वेस कॉर्प, सीमेंस, रेमंड, वेदांता और ITC ने भी ऐसा ही किया है.
सीमेंस की बात करें तो, बीते महीने सीमेंस से अलग हुई सीमेंस एनर्जी इंडिया की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा थी. जबकि लिस्टिंग के बाद दोनों कंपनियों का कुल वैल्युएशन 2.14 लाख करोड़ तक पहुंच गया, अलग होने से पहले सिर्फ 1 लाख करोड़ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड