ये शेयर है या नोट छापने की मशीन, 5 साल में 1 लाख को बना दिया 37000000

Multibagger Stock: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर बीते 5 वर्षों में निवेशकों के लिए कमाल की डील साबित हुआ है. यह शेयर जुलाई 2020 में 0.12 रुपये पर था, जो अब 44.50 रुपये तक पहुंच चुका है. इस दौरान इसने लगभग 36,900% का रिटर्न दिया है. मात्र 1 लाख रुपये का निवेश आज 3.7 करोड़ रुपये में बदल गया होता. रियल एस्टेट और सड़क निर्माण में सक्रिय यह कंपनी अब निवेशकों के लिए एक मजबूत मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरकर सामने आई है.

By KumarVishwat Sen | July 14, 2025 8:18 PM
an image

Multibagger Stock: शेयर बाजार में जोखिम जितना बड़ा होता है, मुनाफा भी उतना ही जबरदस्त मिल सकता है. अगर आपने निवेश सही जगह, सही समय और धैर्य के साथ किया गया हो, तो आपको जोरदार मुनाफा मिलना तय है. भारत की रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर ने तो कमाल ही कर दिया है. इस कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए नोट छापने वाला एटीएम साबित हो रहा है. उसने निवेशकों को सिर्फ 5 साल में करोड़पति बना दिया. जिस निवेशक ने 5 साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश करके इसके शेयर खरीदे, आज उसके पास करीब 37000000 रुपये गए हैं.

2020 में 0.12 पर रुपये था हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर

साल 2020 के जुलाई महीने में इस कंपनी का शेयर मात्र 0.12 रुपये में ट्रेड हो रहा था. लेकिन, आज जुलाई 2025 में इसकी कीमत 44.50 रुपये के करीब पहुंच चुकी है. यानी इस दौरान इसने करीब 36,900% का रिटर्न दिया है, जो इसे एक असली मल्टीबैगर स्टॉक बनाता है. अगर किसी निवेशक ने 2020 में इसमें सिर्फ 1 लाख रुपये लगाया हुआ होगा, तो वह उस समय 8.33 लाख शेयर खरीद सकता था. आज इन्हीं शेयरों की कीमत लगभग 3.7 करोड़ रुपये हो गई होगी.

कंपनी की बैकग्राउंड

मुख्य रूप से हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड यल एस्टेट डेवलपमेंट और सड़क निर्माण जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है. कंपनी ने हाल के वर्षों में अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया है, जिसकी वजह से इसका बाजार में विश्वास बढ़ा है.

ताजा मुनाफा घटा, लेकिन दीर्घकालिक रिटर्न अब भी मजबूत

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का सालाना शुद्ध लाभ 40 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 64 करोड़ रुपये से लगभग 37% कम है. इसके अलावा, मार्च 2025 की तिमाही में भी कंपनी का मुनाफा घटकर 17 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 68.52% की गिरावट दर्शाता है. इसके बावजूद, लंबी अवधि के निवेशकों को इसका शानदार रिटर्न यह साबित करता है कि कंपनी में ग्रामीण और अर्ध-शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ की गहराई से संभावना बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: 60 रुपये से की थी सरकारी नौकरी की शुरुआत, आज 60,000 की है पेंशन, जानें कैसे?

निवेशकों के लिए जरूरी बातें

  • सही समय पर निवेश: 2020 जैसे आर्थिक अनिश्चितता वाले समय में निवेश किया गया 1 लाख रुपये अब करोड़ों में बदल चुका है.
  • धैर्य और दीर्घकालिक नजरिया: शेयर बाजार में असली मुनाफा उन्हीं को मिलता है, जो निवेश करके रुकते हैं, भागते नहीं.
  • कम दाम में उच्च पोटेंशियल: पेनी स्टॉक्स में छिपी संभावनाएं अद्भुत हो सकती हैं, लेकिन जरूरी है कि उनका चयन विवेक और रिसर्च के आधार पर किया जाए.

इसे भी पढ़ें: जल्द घटने वाली है आपके लोन की ईएमआई, बैंकों के शुद्ध ब्याज मार्जिन में जल्द सुधार की उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version