Read Also: पोस्ट ऑफिस का जबरदस्त प्लान, बंपर रिटर्न के साथ बचाएगा इनकम टैक्स, जानें डिटेल
कैसे बनाएं प्लानिंग
अगर आप महीने में पांच हजार रुपये का निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो इसमें आपको दो हजार का एसआईपी और तीन हजार का सुरक्षित निवेश करना चाहिए. अगर आप हर महीने एक हजार रुपये बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं तो 20 सालों में आप केवल 2.40 लाख का निवेश इक्कठा कर पाएंगे. जबकि, एसआईपी में एक हजार का निवेश आपको अगले 20 सालों में शानदार रिटर्न दे सकता है. कई फंड्स ऐसे हैं जो निवेशकों को 20 प्रतिशत से ज्यादा का भी रिटर्न दे सकता है. हालांकि, इस निवेश पर औसत 12 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है तो 20 सालों के बाद, आपको 9,99,148 रुपये का फंड हासिल होगा. जबकि, अगर 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो आपको 15 लाख से ज्यादा का फंड प्राप्त होगा. जबकि, 20 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 20 सालों में 31,61,479 रुपये का फंड मिलेगा.
30 सालों में बनेंगे करोड़पति
अगर आप तीस सालों तक केवल एक हजार रुपये का निवेश एसआईपी में करते हैं तो आपके निवेश की कुल राशि 3.60 लाख रुपये होगी. इस पर 12 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से 30 सालों में आपको 35,29,914 रुपये का फंड प्राप्त होगा. जबकि, हर महीने तीन हजार रुपये के निवेश पर आपको तीस सालों में 1.05 करोड़ रुपये का फंड प्राप्त होगा. वहीं एक हजार के निवेश पर 20 प्रतिशत का ब्याज मिलता है तो आपको 30 सालों में दो करोड़ से ज्यादा का फंड प्राप्त हो सकता है.
(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.