Air India: एन चंद्रशेखरन की भावुक अपील, एयर इंडिया कर्मचारियों को मजबूत बने रहने की सलाह

Air India: एयर इंडिया दुर्घटना के बाद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कर्मचारियों से मजबूत बने रहने और आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने इसे अपने करियर का सबसे दर्दनाक संकट बताया और सुरक्षित विमानन कंपनी बनाने का संकल्प लेने की बात कही. चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया मुख्यालय का दौरा कर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि जो लोग प्रभावित हुए हैं, हम उन्हें हमेशा अपना परिवार मानेंगे. उन्होंने मानवीय रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की बात भी कही.

By KumarVishwat Sen | June 16, 2025 10:18 PM
an image

Air India: टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने सोमवार को एक भावुक संदेश में एयर इंडिया कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को अपने करियर का सबसे दुखद और दिल दहला देने वाला अनुभव बताया. इस हादसे में लंदन जा रहे बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

700 से अधिक कर्मचारियों को किया संबोधित

गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया मुख्यालय और प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित एक बैठक में चंद्रशेखरन ने लगभग 700 कर्मचारियों और नेतृत्व दल से कहा कि ऐसे कठिन समय में पीछे हटने के बजाय हमें और अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए, ताकि सही कारणों का पता चल सके. लेकिन, हमें अपने कार्य में पूरी दृढ़ता दिखानी होगी.”

संवेदनशीलता और मानवता की मिसाल

चंद्रशेखरन ने कहा कि यह समय यह बताने का नहीं है कि कंपनी आगे क्या करेगी, बल्कि यह दिखाने का है कि कैसे हम मानवीय संवेदना के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “हम जिन लोगों को खो चुके हैं, उनकी भरपाई नहीं हो सकती. लेकिन, हमें उनकी मदद के लिए हर संभव मानवीय प्रयास करना होगा.”

आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा

एयर इंडिया चेयरमैन ने इस मौके पर कंपनी के आपातकालीन कमांड सेंटर, एकीकृत संचालन कमांड सेंटर और ग्राहक सहायता केंद्र का दौरा भी किया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है, लेकिन यह समय एक नई और सुरक्षित एयरलाइन के निर्माण की दिशा में संकल्प लेने का है.

इसे भी पढ़ें: किस इस्लामिक देश के नोट पर छपा है भगवान गणेश और गरुड़ जी का फोटो, क्या आप जानते हैं?

एकजुटता और पुनर्निर्माण का संदेश

अपने संदेश के अंत में चंद्रशेखरन ने कहा, “हमें उन सभी को हमेशा के लिए अपना परिवार मानना होगा, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. अब समय है एकजुट होकर एक सुरक्षित, विश्वसनीय और सहानुभूतिपूर्ण एयरलाइन बनाने का.” यह संदेश न केवल एक प्रबंधन प्रमुख की चिंता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि नेतृत्व संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से कैसे फर्क ला सकता है.

इसे भी पढ़ें: आधी रात के बाद तेज हो गई UPI ट्रांजेक्शन की स्पीड, कितनी तेज? तो जान लीजिए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version