LPG सिलेंडर की कीमतें नहीं बदली
तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के नये रेट जारी कर दिये हैं. आज 1 दिसंबर, 2022 को नये रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि बीते 1 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई थी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आज यानी 1 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1744 रुपये है. वहीं, रसोई गैस के दाम भी स्थिर हैं. दिल्ली सहित देश के चार महानगरों में गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Also Read: पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? जानें लाइसेंस पाने से लेकर फायदे तक की डीटेल
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समय सीमा हुई खत्म
केंद्र और राज्य सरकार से पेंशन पानेवाले व्यक्तियों को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है. पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 थी. ऐसे में अगर नवंबर तक पेंशनरों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है, तो एक दिसंबर से वे ऐसा नहीं कर पाएंगे. समय पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर उनकी पेंशन रुक सकती है.
दिसंबर महीने में 13 दिनों तक बैंकों की छुट्टियां
दिसंबर महीने में बैंकों में 13 दिन (December Bank Holiday) छुट्टियां रहेंगी. इनमें क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन के साथ देश के विभिन्न राज्यों में पड़ने वाले त्योहार की छुट्टियां और साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. इस दौरान आप बैंकों से जुड़ी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. हालांकि कई सुविधाएं आपके पास ऑनलाइन मौजूद हैं. फिर भी अगर आपको किसी काम से बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत है, तो पहले यह जरूर पता कर लें कि किस दिन बैंक की छुट्टी है.
रिटेल डिजिटल रुपया हुआ लॉन्च
1 दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल रुपये (Digital Rupee) को लॉन्च कर रहा है. इसे पायलट टेस्टिंग के तहत के खुदरा इस्तेमाल के लिए जारी किया जाना है. इस पायलट परीक्षण में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के आठ बैंक शामिल होंगे. रिटेल डिजिटल रुपया (Retail Digital Rupee) एक डिजिटल टोकन के रूप में उपलब्ध होगा. रिटेल डिजिटल रुपया का उपयोग मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों पर डिजिटल वॉलेट के माध्यम से लेनदेन के लिए हो सकता है. आरबीआई ने कहा है कि एक दिसंबर को क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) में चुनिंदा जगहों पर यह परीक्षण किया जाएगा. इसमें ग्राहक एवं बैंक मर्चेंट, दोनों शामिल होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.