बजट 2023 : कृषि और किसानों के लिए निर्मला सीतारमण के टैबलेट से क्या-क्या निकला, यहां देखें

अमृत काल के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. बजट 2023 में वित्त मंत्री के टैबलेट से किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए क्या-क्या निकला, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | February 1, 2023 12:42 PM
an image

मोटे अनाजों को ‘श्री अन्न’ का नाम दिया जाएगा, भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद स्थित उत्कृष्टता केंद्र काम करेगा.

कृषि ऋण लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया. इसमें पशु पालन, दुग्ध उद्योग और मछली पालन पर ध्यान दिया जाएगा.

कृषि क्षेत्र को गति देने के लिये अलग से कोष बनाया जाएगा, नयी तकनीकी पर जोर होगा.

कपास के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी कार्यक्रम के तहत योजना बनायी जाएगी.

पीएम किसान योजना के अंतर्गत 2.2 लाख करोड़ रुपये की नकदी का हस्तांतरण किया.

मोटा अनाज हमारे लिए ‘श्री अन्न’. इसके उत्पादन को बढ़ाया जायेगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्ट-अप्स के लिए ‘कृषि वर्धक निधि’ की स्थापना की जाएगी.

2,200 करोड़ रुपये के साथ ‘आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम’ की शुरुआत की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version