भारत की पहली फुलटाइम महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) फोर्ब्स की 100 सबसे पावरफुल महिलाओं की सूची में 37वें नंबर पर हैं. पिछले वर्ष जब फोर्ब्स की लिस्ट आयी थी, तब उनको 41वां स्थान मिला था. निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन को पीछे छोड़ दिया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद को भी लिस्ट में जगह मिली है.
भारतीय महिलाओं में नायका (Nyka) की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) इस लिस्ट में 88वें नंबर पर हैं. भारत की 7वीं सबसे अमीर महिला फाल्गुनी नायर शेयर बाजार में अपनी कंपनी की शानदार शुरुआत के बाद सबसे अमीर सेल्फमेड अरबपति महिला हैं. फोर्ब्स ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर को 52वां स्थान दिया है.
Also Read: फोर्ब्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास ने अक्षय कुमार को पछाड़ा, जानें कमाई
रोशनी नादर (Roshani Nadar) देश में किसी आईटी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. फोर्ब्स ने बायोकॉन की संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) को भी इस लिस्ट में जगह दी है. किरण मजुमदार शॉ फोर्ब्स की सूची में 72वें स्थान पर हैं. ज्ञात हो कि फोर्ब्स ने मंगलवार को 18वीं बार एनुएल रैंकिंग की घोषणा की. फोर्ब्स की इस लिस्ट में फेसबुक (Facebook) की व्हिसलब्लोअर फ्रांसिस होगेन 100वें और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना वाजेद 43वें स्थान पर हैं.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.