इस कारण से दिया इस्तीफा
कंपनी के तरफ से Arvind Agarwal के इस्तीफे की जानकारी मंगलवार को जारी किये गए रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गयी. कंपनी के साथ उनका कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. Arvind इस कंपनी से निकलने के बाद डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप सेक्टर से जुड़ने वाले हैं. उन्होंने इस्तीफे के बाद बयान देते हुए बताया कि Nykka के साथ उनका सफर काफी बढ़िया और अविश्वसनीय रहा. उन्होंने आगे यह भी बताया कि Nykka ने काम करते समय उन्होंने जो कुछ भी सीखा उसका इस्तेमाल वह डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप स्पेस में अपने खुद के ग्रोथ के लिए करने वाले है.
जल्द होगी नये CFO की नियुक्ति
Arvind Agarwal के कंपनी को छोड़कर जाने के बाद कंपनी नये CFO की तलाश में लग गयी है. जैसे ही कंपनी को Arvind का रिप्लेसमेंट मिल जाएगा कंपनी इसकी जानकारी सभी को देगी. जानकारी के लिए बता दें 10 नवंबर 2021 में कंपनी की शेयर लिस्टिंग की गयी थी और इस साल 10 नवंबर को शेयर का एक्स बोनस डेट भी रखा गया था. केवल यही नहीं 10 नवंबर को ही Pre-IPO इन्वेस्टर्स के लिए वन ईयर लॉक इन भी खत्म हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.