Paytm Share Price: विजय शेखर शर्मा ने खरीदे अपनी ही कंपनी के 1.7 लाख शेयर, स्टॉक में आयी जोरदार तेजी

Paytm News: सूचना के मुताबिक, शर्मा ने 30-31 मई को शेयर खरीदे थे. शर्मा ने 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये के 1,00,552 शेयर और 31 मई को 4.68 करोड़ रुपये के 71,469 शेयर खरीदे.

By Agency | June 18, 2022 6:40 PM
an image

Paytm Share Price: डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) विजय शेखर शर्मा ने अपनी कंपनी पेटीएम के 11 करोड़ रुपये के 1.7 लाख शेयर खरीदे हैं. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.

सूचना के मुताबिक, शर्मा ने 30-31 मई को शेयर खरीदे थे. शर्मा ने 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये के 1,00,552 शेयर और 31 मई को 4.68 करोड़ रुपये के 71,469 शेयर खरीदे. बीएसई में कंपनी का शेयर 16.10 रुपये चढ़कर 629.10 रुपये पर बंद हुआ.

नियमों के अनुसार, पेटीएम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में एक बिक्री शेयरधारक होने के नाते शर्मा को कम से कम छह महीने तक शेयर खरीदने की अनुमति नहीं थी. उस प्रतिबंध के समाप्त होते ही उन्होंने पेटीएम के शेयर खरीदे.

Also Read: TATA NEU: खाना ऑर्डर करने से लेकर फ्लाइट बुकिंग तक के काम आयेगा यह सुपर ऐप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version