ONGC असम के गैस कुएं में भयंकर रिसाव, लोगों को सता रहा 2020 के हादसे का डर

ONGC: असम के शिवसागर जिले में ओएनजीसी के पुराने गैस कुएं से अनियंत्रित गैस रिसाव की घटना ने लोगों को 2020 के बागजान हादसे की याद दिला दी है. भोटियापार क्षेत्र के कुएं संख्या 147ए में सर्विसिंग के दौरान अचानक रिसाव शुरू हुआ. ओएनजीसी की आपदा प्रबंधन टीम रिसाव पर काबू पाने में जुटी है. सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं और जांच जारी है. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

By KumarVishwat Sen | June 13, 2025 11:32 PM
an image

ONGC: सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) को असम के शिवसागर जिले के रुद्रसागर क्षेत्र में स्थित एक पुराने कुएं से गैस के अनकंट्रोल्ड रिसाव हो रहा है. भोटियापार के पास कुआं संख्या 147ए में सर्विसिंग गतिविधियों के दौरान अचानक गैस का रिसाव शुरू हुआ. हालांकि, अभी तक किसी प्रकार की आगजनी या जनहानि की खबर नहीं है.

सुरक्षा प्रोटोकॉल और आपदा प्रबंधन

ओएनजीसी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी में ले लिया. आपदा प्रबंधन टीम रिसाव को नियंत्रित करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से लगातार कार्य कर रही है. कंपनी को उम्मीद है कि स्थिति को बहुत जल्द सामान्य कर लिया जाएगा.

सीमित पहुंच और जांच प्रक्रिया

गैस रिसाव की संवेदनशीलता को देखते हुए, घटना स्थल पर केवल संबंधित परिचालन कर्मियों को ही जाने की अनुमति दी गई है. कंपनी ने बताया कि विस्तृत जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि इस घटना के मूल कारण का पता लगाया जा सके. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जोन स्थानांतरण के लिए छिद्र तैयार करने के दौरान ही रिसाव की घटना हुई थी.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता क्या है मॉन्ट्रियल कन्वेंशन, जिससे हवाई हादसा पीड़ितों को मिलता है मुआवजा

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

हालांकि, यह कुआं फिलहाल उत्पादन में नहीं था, लेकिन अचानक हुए विस्फोट और गैस रिसाव ने आसपास के ग्रामीणों को डरा दिया है. कई लोगों ने एहतियातन अपने घर छोड़ दिए हैं. इस घटना ने लोगों को 2020 के बागजान हादसे की याद दिला दी, जहां 173 दिनों तक गैस रिसाव और आगजनी की वजह से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान पर फिर मेहरबान हुआ विश्व बैंक, बलूचिस्तान के रेको दिक परियोजना के नाम पर दिया पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version