ChatGPT में वेब सर्च टूल का बड़ा अपडेट
OpenAI ने बताया कि वह अपने वेब सर्च टूल ChatGPT सर्च को अपग्रेड कर रहा है, ताकि यूजर्स बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव प्राप्त कर सकें. अब जब ChatGPT में यूजर्स किसी प्रोडक्ट के बारे में पूछेंगे, तो यह टूल उन्हें संबंधित उत्पादों की लिस्ट, तस्वीरें, रिव्यू और खरीदारी के लिए सीधे लिंक प्रदान करेगा.
शुरुआत में इन कैटेगरी पर होगा फोकस
OpenAI ने फिलहाल फैशन, ब्यूटी, घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी लोकप्रिय श्रेणियों में इस सुविधा की शुरुआत की है. कंपनी का कहना है कि यूजर बहुत ही स्पेसिफिक सवाल पूछ सकते हैं और उन्हें उनके अनुसार कस्टमाइज्ड नतीजे मिलेंगे.
GPT-4o मॉडल के साथ सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध
यह नया फीचर GPT-4o मॉडल पर आधारित है, जो अब चैटजीपीटी का डिफॉल्ट AI मॉडल है. यह सुविधा ChatGPT के प्रो, प्लस, और फ्री यूजर्स के साथ-साथ लॉगआउट यूजर्स को भी दी जा रही है. इसका मतलब यह कि यूजर्स अब बिना लॉगइन किए भी इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे.
Google सर्च को टक्कर देने की तैयारी
OpenAI की यह पहल Google को टक्कर देने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है. Google पर शॉपिंग से जुड़ी खोजों में विज्ञापन और प्राथमिकता वाले प्लेसमेंट की वजह से यूजर्स को क्वालिटी रिजल्ट्स नहीं मिलते. इसके उलट, OpenAI का दावा है कि ChatGPT शॉपिंग पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष नतीजे दिखाएगा, जिनमें कोई विज्ञापन नहीं होंगे.
मेटाडेटा आधारित रिजल्ट और बिना किकबैक मॉडल
OpenAI ने स्पष्ट किया है कि ChatGPT शॉपिंग के रिजल्ट थर्ड पार्टी डेटा, जैसे कि कीमत, प्रोडक्ट डिटेल और यूजर रिव्यू, पर आधारित होंगे. कंपनी को इन नतीजों के बदले कोई कमीशन या किकबैक नहीं मिलेगा. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भी विज्ञापन-रहित अनुभव के पक्षधर हैं. हालांकि, उन्होंने हाल में “स्वादिष्ट” विज्ञापनों के लिए सीमित सहमति जताई है.
मेमोरी सुविधा से मिलेगी पर्सनलाइज्ड सिफारिशें
जल्द ही यह टूल ChatGPT की मेमोरी फीचर के साथ भी इंटीग्रेट होगा, जिससे यूजर की पुरानी चैट्स को देखकर ज्यादा वैयक्तिकृत सुझाव दिए जा सकेंगे. हालांकि, यह सुविधा EU, UK, स्विट्ज़रलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन में उपलब्ध नहीं होगी.
ChatGPT खोज में नया इंटरफेस और WhatsApp इंटीग्रेशन
ChatGPT खोज अब यूजर के प्रश्न टाइप करते ही ट्रेंडिंग सर्च दिखाएगा, ठीक उसी तरह जैसे Google की ऑटो-कम्प्लीट सुविधा काम करती है. इसके अलावा, अब ChatGPT सर्च WhatsApp पर भी उपलब्ध है, जहां यूजर चैटबॉट को मैसेज करके तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
AI एजेंट से ChatGPT सर्च तक का सफर
OpenAI पहले भी अपने AI “Operator” प्लेटफ़ॉर्म के जरिए शॉपिंग प्रयोग कर चुका है, जो वेबपेज ब्राउज करके यूजर के लिए प्रासंगिक उत्पाद खोजता था. लेकिन, अब ChatGPT सर्च एक तेज़, सहज और यूजर-फ्रेंडली अनुभव देगा.
इसे भी पढ़ें: Success Story: बिना कोचिंग UPSC में दो बार सफलता, जानिए भारत की पहली दृष्टिहीन महिला IAS की कहानी
ऑनलाइन शॉपिंग का बदलेगा तरीका
ChatGPT का यह नया अपडेट न केवल ऑनलाइन शॉपिंग का तरीका बदलने वाला है, बल्कि यह AI को रोज़मर्रा की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा भी बना रहा है. आने वाले समय में यह बदलाव ऑनलाइन खरीदारी को ज्यादा स्मार्ट, पर्सनलाइज्ड और ट्रांसपेरेंट बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कौन कंपनी बनाती है ब्रह्मोस का ब्रेन? जान जाएगा तो तान देगा पाकिस्तान पर तोप
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.