पेटीएम के गिरते शेयर भावों ने बढ़ाई चिंता: गौरतलब है कि पेटीएम (Paytm) के शेयर भावों में इन दिनों भारी गिरावट दर्ज की गई है. लगातार जारी गिरावट के बीच शेयर धारकों ने विजय शेखर के सीईओ बने रहने पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिये थे. ऐसे में उम्मीद की जाने लगी थी कि पेटीएम के वार्षिक सम्मेलन में कंपनी के शेयरधारक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. लेकिन इससे इतर शेयरधारकों ने एक बार फिर शेखर पर भरोसा जताया है.
पेटीएम के शेयर की कीमत पर हमारा कोई दखल नहीं- विजय शेखर: बता दें, डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की संचालक फर्म वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बीते शुक्रवार को कहा था कि कंपनी शेयरों के भाव पर किसी तरह का दखल नहीं रखती है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंधन कंपनी को लाभप्रद बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है. विजय शेखर शर्मा ने कंपनी की 22 वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) में शेयरधारकों से यह बात कही थी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 तक कंपनी विस्तार की मुहिम में लगी हुई थी.
पेटीएम के गिर रहे हैं शेयर: गौरतलब है कि जिस दौर में पेटीएम ने अपने शेयर लॉन्च किया था उस समय उसकी प्राइस बैंड 2080 से 2150 रुपये तय की गई थी. लेकिन धीरे-धीरे इसके शेयर वैल्यू में गिरावट आती गई. जिस दिन पेटीएम की लिस्टिंग हुई उस दिन इसका शेयर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ था. मौजूदा समय में पेटीएम के एक शेयर की कीमत 772.10 रुपये है. अपने ऑल टाइम हाई से पीटीएम का शेयर 60 फीसदी नीचे चल रहा है. मई 2022 को पेटीएम ने 510 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: हिमाचल: कांग्रेस को बड़ा झटका, संचालन समिति के अध्यक्ष पद से आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.