लॉकडाउन में राहत के साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें आज का भाव

लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में उछाल आया है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि डीजल की कीमत में 7.10 रुपये बढ़ोतरी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2020 12:33 PM
an image

नयी दिल्ली : लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में उछाल आया है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि डीजल की कीमत में 7.10 रुपये बढ़ोतरी की गयी है.

रेट लिस्ट के अनुसार मुम्बई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.31 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल खरीदने पर 66.21 रुपये प्रति लीटर आपको चुकाना होगा. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73.30 रुपये है. जबकि एक लीटर डीजल 65.62 रुपये प्रति लीटर पर है.

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में राहत के बाद बस चलाने के कयासों के बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल कीमत बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

Also Read: बिहार और पंजाब में हीरो साइकिल ने शुरू किया उत्पादन, 800 कर्मचारी लौटे काम पर

क्रूड ऑयल में गिरावट– दुनिया भर में लॉकडाउन के कारण क्रूड ऑयल में लगातार गिरावट जारी है. सोमवार को क्रूड ऑयल का डब्ल्यूटीआई 30.07 रहा. क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट का एक बड़ा कारण अमेरिका और रूस के बीच जारी द्वंद भी है.

लॉकडाउन में राहत के बाद बढ़ाई कीमत– केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज से लॉकडाउन में राहत दी है. नये निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर आर्थिक गतिविधि शुरू की जा सकती है. साथ ही आज से कुछ जगहों पर सार्वजनिक परिवहन और कैब की सुविधा भी शुरू हो सकती है.

मांग में कमी– तेल की कीमत में गिरावट का सबसे बड़ा कारण कोरोनावायरस के कारण तेल की मांग में पहले से कमी है, जबकि कीमत की गिरने से स्थिति और बदतर होते जा रही है. विश्व भर में कोरोनावायरस के कारण दो करोड़ बैरल तेल की मांग प्रतिदिन कम हो रही है. तेल कंपनियों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version