Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, यूपी में मंहगा, देखें दिल्ली-मुंबई में क्या चल रहा है रेट

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के रेट हर दिन बदलते रहते है. कहीं रेट बढ़ जाते है तो कहीं कम हो जाते है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है, बिहार में रेट सस्ता हुआ है तो उत्तर प्रदेश में बढ़ गया है.

By Shailly Arya | July 3, 2025 8:25 AM
an image

Petrol Diesel Price: ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतें एक बार फिर 70 डॉलर प्रति बैरल की तरफ बढ़ रही हैं. आज सुबह ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए. जिसके अनुसार बिहार में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए है और UP में थोड़े से बढ़ गए है.

बिहार में पेट्रोल डीजल के रेट

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 18 पैसे गिरावट के साथ 105.23 रुपये लीटर हो गया और डीजल 17 पैसे गिरकर 91.49 रुपये लीटर.

UP में पेट्रोल डीजल के रेट

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 94.85 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 9 पैसे चढ़कर 87.98 रुपये लीटर पहुंच गया है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 96 पैसे गिरकर 94.44 रुपये लीटर पहुंच गया और डीजल 1.09 पैसे नीचे आकर 87.51 रुपये लीटर हो गया है.

क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल

बीते 24 घंटे में क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 68.85 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट उछाल के साथ 67.18 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

जानिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट

दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
नोएडा में पेट्रोल 94.85 रुपये और डीजल 87.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर दिन अपडेट होते है रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. आप घर से निकलने से पहले अपने शहर के रेट चेक करके ही निकलें.

Also Read: आम आदमी को मिलेगी राहत! कपड़ा, मोबाइल से लेकर डेयरी प्रोडक्ट्स तक सब होगा सस्ता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version