दरअसल, महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते थे. वे हमेशा किसी वायरल वीडियो या तसवीरों को साझा करते रहते है. इस बार भी उन्होंने अपने ट्विटर पर एक तसवीर शेयर की है.
यह फिएट 1100 का विज्ञापन है. जो काफी पुरानी है और इस छोटी कार की कीमत उस समय के हिसाब से महज 9,800 रुपये बतायी जा रही है.
आनंद ने इस विज्ञापन की तसवीर को साझा करते हुए लिखा है कि यह फिएट का नया मॉडल है जो 1963 में लांच हुआ था. महिंद्रा के हेड ने इस विज्ञापन के साथ कैप्शन के तौर पर लिखा है ‘अच्छे पुराने दिन.’
आपको बता दें कि उन्होंने जिस विज्ञापन को शेयर किया है वह फिएट 1000E मॉडल का अपडेटेड वर्जन है जिसका निर्माण प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स (Premier Automobiles) करती थी. यह मॉडल वर्ष 2000 के बाद बंद कर दिया गया था. यह कार दो पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारी गयी थी.
Also Read: Tata 1mg Franchise: टाटा ग्रुप के फार्मेसी बिजनेस का बन सकते हैं हिस्सा, 10 हजार लगाकर कर सकते हैं मोटी कमाई
एक लीटर पेट्रोल 72 पैसे में
आनंद महिंद्रा ने अपने इस ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि यूजर्स की पुरानी यादें ताजा हो गयी. उनके इसी ट्वीट में अहूम अंसारी नाम के एक यूजर ने 1963 में पेट्रोल के दाम की रशीद भी साझा की है. जिसमें 5 लीटर पेट्रोल की कीमत महज 3.60 रुपये दिख रही है यानी एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 0.72 पैसे थी. यूजर ने भारत पेट्रोल का रशीद साझा किया है. जबकि, आज देश में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है.
Also Read: Cheapest Home Loan Rates: होम लेने का सबसे बेहतरीन मौका, SBI, ICICI, LICHFL समेत इन बैंकों ने घटाए इंटरेस्ट
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.