Donald Trump Car Collection PHOTOS: डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति अपने राजनीतिक करियर के अलावा अपनी आलीशान जीवनशैली और महंगी कारों के कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास लग्जरी से लेकर हाई-परफॉर्मेंस सुपरकार्स तक का शानदार कलेक्शन है. आइए, उनके कुछ खास वाहनों और उनकी कीमतों पर नजर डालते हैं.
यह कार (कैडिलैक) विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तैयार की गई है. इसमें बुलेटप्रूफ ग्लास, स्टील बॉडी, ब्लास्ट-प्रूफ डोर और अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक शामिल है. इस कार में हथियार, ऑक्सीजन सप्लाई और यहां तक कि राष्ट्रपति के ब्लड सैंपल भी रखे जाते हैं और इसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है.
रोल्स-रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom) अपनी लक्जरी और स्टेटस सिंबल के लिए जानी जाती है. ट्रम्प के पास यह कार कस्टमाइज वर्जन में है, जिसमें प्रीमियम इंटीरियर और अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.इसकी कीमत करीब 3.3 करोड़ रुपये है.
फेरारी F4300 (Ferrari F430) एक हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार है, जिसमें 4.3-लीटर V8 इंजन है. यह कार 315 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है (अब नीलामी में 5.5 करोड़ तक जा सकती है).
यह (मर्सिडीज-बेंज S600 गार्ड) बुलेटप्रूफ कार वीआईपी और उच्चस्तरीय सुरक्षा की जरूरतों के लिए बनाई गई है. इसमें मजबूत स्टील प्लेटिंग और धमाकों को झेलने की क्षमता है और इसकी कीमत करीब 4.26 करोड़ रुपये है.
लैम्बॉर्गिनी (lamborghini) की यह सुपरकार ट्रम्प के कलेक्शन का सबसे आकर्षक हिस्सा है. यह 325 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है और महंगी स्पोर्ट्स कारों में गिनी जाती है और इसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने यह कार 1980 (रोल्स-रॉयस सिल्वर क्लाउड) के दशक में खरीदी थी और यह उनकी सबसे पुरानी और क्लासिक कारों में से एक है. यह शानदार कंफर्ट और क्लासिक डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण है और इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.
यह हाई-परफॉर्मेंस कार 617 हॉर्सपावर के इंजन के साथ आती है और सिर्फ 3.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी कीमत करीब 3.7 करोड़ रुपये है.
यह एक प्रीमियम एसयूवी (कैडिलैक एस्केलेड) है, जो ट्रम्प के काफिले का हिस्सा रही है. इसमें लेदर सीट्स, हाई-टेक इंफोटेनमेंट और बुलेटप्रूफ ग्लास जैसे फीचर्स मौजूद हैं और इसकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये है.
टेस्ला रोडस्टर (Tesla Roadster) दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. इसकी टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा तक हो सकती है और यह मात्र 1.9 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है.
Also Read: KBC के पहले करोड़पति, जो अब 2300 करोड़ की कंपनी के CEO हैं, 27 की उम्र में जीता था 1 करोड़
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.