Read Also: 20 रुपये शेयर प्राइस वाले कंपनी को मिला महिंद्र से करोड़ों का ठेका, शेयर में लगा अपर सर्किट
साल में लगेगा 436 रुपये का प्रीमियम
केंद्र सरकार के द्वारा साल 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत की गयी थी. इस योजना के तहत, भारतीय नागरिकों को बहुत ही कम प्रीमियम पर जीवन बीमा कवर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है. इस योजना में बीमा कवर 2 लाख रुपये तक होती है. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इसका लाभ भारत के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का है. बीमाधारक को इसके लिए साल में केवल 436 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता है. योजना के लिए सरकार ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के साथ करार किया है. साल में एक बार इस बीमा को रिन्यू किया जाता है. 1 मई से 31 जून तक इस बीमा के लिए प्रीमियम देना होता है.
बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है. इसके साथ ही, आपकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बीमा योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने स्थानीय बैंक या बीमा कंपनी में जाना होगा. आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के साथ ही, आपको निर्धारित प्रीमियम की राशि जमा करनी होगी. इसके बाद, आपके द्वारा भेजे गए आवेदन को संबंधित बैंक या बीमा कंपनी द्वारा सत्यापित किया जाता है. आवेदन की पुष्टि होने के बाद, आपको जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी प्राप्त होगी. इसके बारे में विशेष जानकारी आपको किसी भी सरकारी बैंक या एलआईसी के ब्रांच से मिल सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.