Read Also: Mukesh Ambani के सस्ते शेयर, 50 रुपये से भी कम कीमत में करा रहे बंपर कमाई
क्या आईपीओ का डिटेल
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज केरल की प्रमुख ऑटोमोटिव डीलरशिप कंपनी है. ये कंपनी यात्री, कमर्शियल और इलेक्ट्रिक टू-थ्री व्हीलर व्हीकल की देखरेख का काम करती है. कंपनी की स्थापना 1983 में की गयी थी. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को 50 फीसदी हिस्सा, रिटेल निवेशकों (RI)को 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल्स (HNI) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.
कितना करना होगा निवेश
Popular Vehicles & Services IPO के एक लॉट में 50 शेयरों को शामिल किया गया है. खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इसका अर्थ है कि कम से कम 14,750 रुपये का निवेश करना होगा. एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (700 शेयर) है, जिसकी राशि ₹206,500 और बीएनआईआई के लिए, 68 लॉट (3,400 शेयर) के लिए निवेश करना होगा. इसका अर्थ है कि उन्हें कम से कम ₹10,03,000 रुपये कंपनी पर लगाने होंगे.
पैसों का क्या करेगी कंपनी
नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज पर किया जाएगा.
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
शेयरों का अललॉटमेंट 15 मार्च को किया जाएगा. जबकि, रिफंड की प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू होगी. इसी दिन शेयरधारकों के डीमैट खाते में स्टॉक अपडेट कर दिया जाएगा.
कब होगी लिस्टिंग
कंपनी की लिस्टिंग मेन बोर्ड पर होने वाली है. इसकी लिस्टिंग 19 मार्च को होने की संभावना है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.