प्राइवेट सेक्टर बनेगा Invesrment Lab, विश्व बैंक की पहल से जुड़े एयरटेल प्रमुख सुनील मित्तल

Invesrment Lab: विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, "इस पहल से हम नौकरियों के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. यह कदम निजी क्षेत्र को निवेश का सही मार्ग दिखाने में मदद करेगा जिससे समाज और अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ होगा."

By KumarVishwat Sen | April 24, 2025 12:16 PM
an image

Invesrment Lab: विश्व बैंक ने विकासशील देशों में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला’ (Private Sector Investment Lab) के अगले चरण की शुरुआत की है. इस चरण में भारतीय उद्योगपति और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल को प्रमुख सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

दिग्गज वैश्विक नेताओं की भागीदारी

विश्व बैंक के इस लैब में सुनील मित्तल के अलावा अन्य नए सदस्यों को भी शामिल किया गया है.

  • बिल एंडरसन: सीईओ, Bayer AG
  • अलिको डांगोटे: अध्यक्ष और सीईओ, Dangote Group
  • मार्क होपलामाजियन: अध्यक्ष और सीईओ, Hyatt Hotels Corporation

रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा

इस प्रयोगशाला का उद्देश्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है. यह बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश को बढ़ाने पर केंद्रित है.

महीनों की तैयारी के बाद एक्शन मोड में लैब

पिछले 18 महीनों में लैब ने प्रमुख वैश्विक वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर निजी निवेश में आने वाली प्रमुख बाधाओं की पहचान की और कार्रवाई योग्य समाधानों का परीक्षण किया. अब यह प्रयास विश्व बैंक की मुख्य रणनीति में एकीकृत किया जा रहा है.

पांच प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र तय

लैब की रणनीति में अब निम्नलिखित प्राथमिक क्षेत्रों पर जोर दिया गया है.

  • विनियामक और नीतिगत स्पष्टता
  • राजनीतिक जोखिम बीमा
  • विदेशी मुद्रा जोखिम समाधान
  • निजी क्षेत्र के लिए निवेश प्रोत्साहन
  • स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की क्षमता

इसे भी पढ़ें: लग्जरी आइटम्स की खरीदारी पर नया टैक्स! 10 लाख से ज्यादा खर्च किए तो देना होगा TCS

अजय बंगा का विजन: निवेश से रोजगार की ओर

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, “इस पहल से हम नौकरियों के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. यह कदम निजी क्षेत्र को निवेश का सही मार्ग दिखाने में मदद करेगा, जिससे समाज और अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ होगा. यह कदम निजी क्षेत्र को निवेश का रास्ता दिखाने में मदद करने के बारे में है जो रिटर्न देगा और लोगों और अर्थव्यवस्थाओं को समान रूप से ऊपर उठाएगा.”

इसे भी पढ़ें: काव्या मारन की मां को कितनी मिलती है सैलरी? भारत की महिला सीईओ में सबसे अधिक कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version