Rajasthan Budget 2025: ‘मैं खुद को मिटा देती हूं तुम्हारी फ़िक्र में’ शेर पढ़कर दीया कुमारी ने पेश किया बजट

Rajasthan Budget 2025: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक राजस्थान को $350 बिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना है

By Abhishek Pandey | February 19, 2025 1:16 PM
an image

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बजट 2025 पेश किया. उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार गारंटी, जल और विद्युत योजनाओं तथा सड़कों के विकास की घोषणा की. यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार का दूसरा बजट है.

राजस्थान को $350 बिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक राजस्थान को $350 बिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार के पहले कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया और कहा कि 2025-26 में राजस्थान का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) ₹19,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. दीया कुमारी ने सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एक शेर भी पढ़ा – “मैं खुद को मिटा देती हूँ तुम्हारी फ़िक्र में, मैं अपने वादे पूरे करती हूँ पूरे दिल से.”

बजट 2025 की प्रमुख घोषणाएं

  • राज्य सरकार अगले वर्ष 1.25 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेगी.
  • निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं और रोजगार मेलों के माध्यम से 1.5 लाख नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी.
  • मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन अर्बन के तहत शहरी क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से 1,000 ट्यूबवेल और 1,500 हैंडपंप लगाए जाएंगे.
  • इस योजना के लिए कुल ₹5,830 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है.
  • 6,400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जाएगा.
  • 5 लाख नए घरेलू और 50,000 कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे.
  • पीएम सूर्य घर फ्री इलेक्ट्रिसिटी योजना और मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत, घरों में सौर पैनल लगाने वालों को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.
  • निम्न-आय वर्ग के लिए सामुदायिक सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे.

Also Read: इंतजार हुआ खत्म! किसानों को इस दिन मिलेगी अगली किस्त, जानें तारीख

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version