Rakesh Jhunjhunwala : भारत के वॉरेन बफे
राकेश झुनझुनवाला ने दलाल स्ट्रीट में अपनी धाक ऐसे ही नहीं बनायी थी. 36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5,000 रुपये से निवेश के सफर की शुरुआत की थी. आज उनकी नेटवर्थ तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपये थी. पिछले महीने ही बिग बुल 62 साल के हुए थे. उनका जादुई हाथ जिस शेयर पर पड़ जाता था, वह रातोंरात बुलंदियों पर पहुंच जाता है. यही वजह है कि उनकी हर चाल पर निवेशकों की नजर रहती थी. शेयरों को चुनने में उनकी पैनी नजर बेजोड़ मानी जाती थी. इन्हीं वजहों से राकेश झुनझुनवाला को भारत के वॉरेन बफे (Warren Buffett) के नाम से जाना जाने लगा था.
Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: भारत के ‘वारेन बफे’ राकेश झुनझुनवाला कैसे बने इतने फेमस?
Rakesh Jhunjhunwala Quotes
राकेश झुनझुनवाला समय-समय पर निवेशकों को बाजार से पैसा बनाने के टिप्स के साथ ही जीवन में सफलता पाने का मंत्र भी देते थे. आइए जानते हैं राकेश झुनझुनवाला के वो 5 टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं-
निवेश से पहले होमवर्क जरूरी : राकेश झुनझुनवाला कहते थे- कभी भी अनुचित या अनजाने शेयर पर कभी भी निवेश न करें. उन कंपनियों के लिए कभी न दौड़ें जो सुर्खियों में हैं. न्यूज बनाने वाले शेयरों के बजाय कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले स्टॉक का मूल्यांकन जरूर कर लें.
नुकसान के लिए तैयार रहें : बिग बुल कहते थे- नुकसान के लिए तैयार रहें. नुकसान शेयर बाजार निवेशक के जीवन का हिस्सा हैं. आप हर समय सही नहीं हो सकते हैं और इसलिए जब आप पैसा बनाने के लिए बाजार में हों, तो आपको एक जिद्दी निवेशक की तरह व्यवहार करने के बजाय घाटा सहने के लिए तैयार रहना चाहिए.
बाजार का सम्मान करें : राकेश झुनझुनवाला कहते थे- बाजार का सम्मान करें और अपना दिमाग खुला रखें. क्या दांव पर लगाना है, नुकसान कब उठाना है, यह जानिए और जिम्मेदार बनें. शेयर बाजार के अपने नियम होते हैं और यह इन्हीं नियमों पर चलता है. इन नियमों का सम्मान करके ही आप पैसा कमा सकते हैं.
जल्दबाजी में लिया गया फैसला घातक : बिग बुल का कहना था- जल्दबाजी में लिये गए फैसलों से हमेशा नुकसान होता है. एक निवेशक को कोई भी निवेश का निर्णय लेने से पहले समय लेना चाहिए. शॉर्ट टर्म मार्केट सेंटिमेंट्स के बजाय अपने दृढ़ विश्वास का साथ पालन करना ज्यादा सही है.
साहसी बनें : राकेश झुनझुनवाला कहते थे- साहस में प्रतिभा, शक्ति और जादू है. आप जो कुछ भी कर सकते हैं या करने का सपना देख सकते हैं, उसे शुरू करें. शेयर बाजार में खरीदारी किसी भी अन्य खरीदारी की तरह करें. जिस तरह आप आप सस्ती दरों पर सामान खरीदने की कोशिश करते हैं, आपको स्टॉक खरीदते समय भी ऐसा ही करना चाहिए.
Also Read: Rakesh Jhunjhunwala कौन थे? उन्हें Big Bull के नाम से क्यों जाना जाता था?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.