बाजार के जानकारों का कहना है कि, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है. निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाला यह स्टॉक अगर 110 से 111 रुपये पहुंचने के बाद और तेजी दिखा सकता है. फिलहाल सेल का स्टॉक 111 रुपये के आसपास स्थिर हैं.
अभी और चढ़ेगा यह शेयर: शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि, रूस पर प्रतिबंधों के बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मिडिल-ईस्ट के बाजारों में बिजनेस करने के नए-नए मौके मिलेंगे. जानकारों ने यह भी उम्मीद जताई है कि, अगले दो तिमाहियों में ही यह शेयर 144 रुपये के स्तर को छू सकता है.
गौरतलब है कि देश के जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सेल के स्टॉक भी है. सेल के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2021 के होल्डिंग पैटर्न के अनुसार सेल (SAIL) में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग करीब साढ़े 4 करोड़ करोड़ की है. यानी राकेश झुनझुनवाला ने सेल पर मोटी रकम लगा रखी है. ऐसे में कुछ जानकारों की राय है कि सेल में निवेश करना मुनाफे का सौदा हो सकता है.
नोट: शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपनी सूझबूझ के साथ बाजार की जानकारी ले लें. या किसी एक्सपर्ट की राय लें. खबर पढ़कर किसी भी शेयर पर निवेश की सलाह हम नहीं देते. इसके बाद भी अगर आप अगर इस शेयर की खरीद बिक्री करते हैं तो इसके लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिम्मेदार नहीं होगा.
Also Read: गुजरात में AAP की धमक से बीजेपी सतर्क, आदिवासी बहुल दाहोद जिले का दौरा करेंगे PM मोदी
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.